Ludhiana Industry: पंजाब सरकार का पांच रुपये बिजली का वायदा नहीं हुआ पूरा, जानें कारण

Electricity News फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन फीको के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि इंडस्ट्री को पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वायदा किया गया था। लेकिन कुछ बड़े युनिट्स को छोड़कर जरूरतमंद एमएसएमई इंडस्ट्री को पांच रुपये प्रति यूनिट नहीं मिल पाई।