Move to Jagran APP

Farmers Protest: लुधियाना में किसानों ने ब्लॉक स्तर पर निकाला मार्च, माेदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Farmers Protest कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में पंजाब के किसानाें का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार काे भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंदा ब्लॉक सिधवांबेट ने सरकार के खिलाफ राोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 08:25 AM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 08:25 AM (IST)
Farmers Protest: लुधियाना में किसानों ने ब्लॉक स्तर पर निकाला मार्च, माेदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
जगराओं में रोष मार्च निकालते किसान संगठनों के सदस्य। (जागरण)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। Farmer Protests: कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में पंजाब के किसानाें का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार काे भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंदा ब्लॉक सिधवांबेट द्वारा ब्लॉक सचिव रामशरण सिंह की अगुआई में क्षेत्र में विशाल काफिला मार्च निकाला गया।

prime article banner

गांव रसूलपुर जंडी से शुरु हुआ गांव बुजुर्ग, बरसाल, विर्क, सवदी कलां,  तलवंडी कलां, तलवंडी खुर्द, मोर करीमा, डट, पंडोरी , सिधवां खुर्द, सिधवां कलां, मलक और चीमना, मलसीहा आदि गांव में मार्च निकाला गया । इस दौरान नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से किसान मजदूरों को 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन गांवों में किसान मजदूरों के साथ मिलकर काले कानूनों की कॉपियां जलाने का फैसला किया गया। 

इसके अलावा 18 जनवरी को महिलाएं किसान दिवस मनाने के लिए रेल पार्क जगराओं में इकठे हाेंगी। इसके अलावा 26 जनवरी को दिल्ली किसान ट्रैक्टर मार्च में भारी जोश के साथ पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके कमलजीत खन्ना, परवार सिंह गालिब, जगत सिंह लीला, इकबाल सिंह आदि ने संबोधित करते हुए 24 जनवरी को सभी गांवों से हजारों ट्रैक्टर दिल्ली की ओर मार्च करेंगे।


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.