Move to Jagran APP

200 कंपनियों ने आधुनिक तकनीकों की लगाई प्रदर्शनी

एशिया का सबसे बड़ा डेयरी व खेतीबाड़ी मेला शनिवार को जगराओं में शुरू हुआ। इस मेले में पंजाब के किसानो के लिए डेयरी व खेतीबाड़ी धंधे से संबंधित नई तकनीकें हैं। तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन पंजाब फार्मर कमीशन के चेयरमैन अजयवीर जाखड़ ने किया। उद्घाटन समारोह में प्रधान डेयरी फार्मर एसोसिएशन के प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा व डेयरी डेवलपमेंट के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, फार्मर कमीशन सचिव बीएस सिद्धू भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 08:27 PM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 08:27 PM (IST)
200 कंपनियों ने आधुनिक तकनीकों की लगाई प्रदर्शनी
200 कंपनियों ने आधुनिक तकनीकों की लगाई प्रदर्शनी

जागरण टीम, जगराओं: एशिया का सबसे बड़ा डेयरी व खेतीबाड़ी मेला शनिवार को जगराओं में शुरू हुआ। इस मेले में पंजाब के किसानो के लिए डेयरी व खेतीबाड़ी धंधे से संबंधित नई तकनीकें हैं। तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन पंजाब फार्मर कमीशन के चेयरमैन अजयवीर जाखड़ ने किया। उद्घाटन समारोह में प्रधान डेयरी फार्मर एसोसिएशन के प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा व डेयरी डेवलपमेंट के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, फार्मर कमीशन सचिव बीएस सिद्धू भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। पीडीएफए (प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मिग एसोसिएशन) की ओर से 13वा मेला पंजाब फार्मर कमीशन के पूर्व चेयरमैन डॉ. गुरबचन सिंह कालकट को समर्पित किया गया। इस मेले में जहा देश-विदेश की 200 के करीब कंपनियों की ओर से आधुनिक तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई गई है वहीं गायों व भैंसों के राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले भी शुरू हुए हैं। पंजाब फार्मर कमीशन के चेयरमैन अजयवीर जाखड़ ने मेले में लगी प्रदर्शनी व शुरू हुए पशुओं के मुकाबलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले पंजाब के किसानों को डेयरी व खेतीबाड़ी से संबंधित तकनीक बारे जानकारी देते हैं। इस मौके पर मेले की प्रबंधकीय कमेटी पीडीएफए के प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा ने कहा कि पीडीएफए पंजाब के किसानों से जमीनी स्तर से जुड़ी संस्था है जोकि राज्य की किसानी को आर्थिंक तौर पर मजबूत करने के लिए जहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का डेयरी व खेतीबाड़ी स्तर का मेला पंजाब में लगती है। वहीं किसानों के अधिकारों के लिए पंजाब से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक बड़े संघर्ष भी करती आ रही है। इस मौके राजपाल सिंह कुलार, रणजीत सिंह लंगेआना, राजिंदर सिंह झाड़ साहिब, बलवीर सिंह नवा शहर, राजपाल सिंह कुलार, हरिंदर सिंह शाहपुर, जसविंदर सिंह भट्टी, सरपंच सुखपाल सिंह सुखजिंदर सिंह घुम्मन, बलजिंदर सिंह सठियाला, परमिंदर सिंह घुडानी, सुखदेव सिंह बरौली, कंवलजीत सिंह दोआला, सुखराज सिंह गुड़, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह सेरों, भूपिंदर सिंह गुरमीत सिंह रोडे, अवतार सिंह थापला, कुलदीप सिंह मानसा, गुरबख्श सिंह, मनजीत सिंह मोही, दर्शन सिंह, सिंकदर सिंह, सुखदीप सिंह, बलराज सिंह मलसिया, अमरिंदर सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, निर्मल, लक्खा सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

आइएएस अधिकारी काहन सिंह पन्नू को मिला अवार्ड

इस मौके पर मिलावटी दूध के खिलाफ पंजाब में तंदुरुस्त मुहिम चलाने वाले आइएएस अधिकारी काहन सिंह पन्नू को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीडीएफए ने पन्नू का इस मुहिम के लिए विशेष धन्यवाद किया गया। इस मौके पर पीडीएफए के प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा व समूह सदस्यों ने पन्नू का यह अवार्ड दिया गया। इस मौके पर पन्नू ने बताया कि मिलावटी दूध के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.