आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान ने धूरी से किया नामांकन दाखिल, केजरीवाल ने बधाई देकर कहा-इतिहास रचेंगे मान

Punjab Election 2022 मान ने वादा किया है कि पंजाब के लोगों ने जो सपना देखा है उसे पूरा किया जाएगा। पार्टी ने उन्हें विधानसभा हलका धूरी से जिम्मेवारी दी है। धूरी निवासियों की तरफ से आम आदमी पार्टी को 2014 2017 व 2019 में अपना भरपूर समर्थन दिया था।