Move to Jagran APP

दाना मंडी में सीएए के खिलाफ 10वें दिन भी धरने पर डटे रहे प्रदर्शनकारी Ludhiana News

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देशव्यापी आंदोलन हमारे शरणार्थी भाई-बहनों के खिलाफ नहीं बल्कि उन सभी संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हैं जो हमारे संविधान को अपनी मर्जी से बनाना चाहते हैं।

By Vikas KumarEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 02:02 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 03:11 PM (IST)
दाना मंडी में सीएए के खिलाफ 10वें दिन भी धरने पर डटे रहे प्रदर्शनकारी Ludhiana News
दाना मंडी में सीएए के खिलाफ 10वें दिन भी धरने पर डटे रहे प्रदर्शनकारी Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शहर की दाना मंडी में सीएए के खिलाफ पिछले दस दिनों से प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हुए है। मस्जिद नूर मुहल्ला फतेहगढ़ और गांधी नगर से मौलवी मगफूर, मुहम्मद इदरीस, मुहम्मद अनवर, मुहम्मद ईरशाद, मुहम्मद मेहरबान, मुहम्मद कुर्बान, मुहम्मद फूरबान, मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद इशरार, मुहम्मद मंसूर आदि धरने मे शामिल हुए।

loksabha election banner

मजलिस अहरार इस्लाम की सदस्य खतीजा अहरार ने कहा कि तीन तलाक का कानून बनाते समय प्रधानमंत्री ने  ने संसद में कहा था कि देश की मुस्लिम महिलाएं मेरी बहनें हैं। खतीजा ने कहा कि देशव्यापी आंदोलन हमारे शरणार्थी भाई-बहनों के खिलाफ नहीं बल्कि उन सभी संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हैं जो हमारे संविधान को अपनी मर्जी से बनाना चाहते हैं। गुलाबी बाग मुस्लिम कॉलोनी की शमा परवीन ने कहा कि देशभर में सीएए, एनआरसी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गद्दार कहने वाले एक बार जरूर अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि क्या कभी उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कोई कुर्बानी दी है? 

प्रदर्शन को नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमान लुधियानवी मौलाना मुहम्मद फारूक, नसीम अंसारी, कुंदनपुरी, शाही इमाम के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम, गुलाबी बाग के मुहम्मद अशरफ, इसाई भाईचारे से मदन लाल मसीह, प्रकाश पीटर, पोल तमला सन, जोगिंदर सिंह, इकबाल मसीह, अशोक कुमार, मलकीत मसीह ने संबोधित किया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था फेल

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रजनीश धीमान व पुष्पिंदर सिंघल ने महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था को फ्लॉप करार दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्य तय समयसीमा से लेट चल रहे हैं। चाहे वह शेरपुर बाईपास का फ्लाईओवर हो या फिर जगराओं रेल पुल। सरकार व संबंधित विभाग अगर इन प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के तौर पर लेते तो ट्रैफिक व्यवस्था न चरमराती। फिरोजपुर रोड एलिवेटेड व पक्खोवाल रोड आरओबी का जिक्र करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि इसकी चाल देखकर नहीं लगता कि यह तय समयसीमा में पूरे हो जाएंगे। धीमान ने मांग रखी कि ट्रैफिक पुलिस को ऐसे चौक चौराहे चिन्हित करने चाहिए जहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहां अगर ट्रैफिक कर्मी तैनात हो तो समस्या का हल जल्द निकल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.