पंजाब चुनाव 2022: खन्ना में सीवरेज समस्या से परेशान लोगों ने किया मंत्री गुरकीरत कोटली का विरोध, बैरंग लौटे
Punjab Chunav 2022ः पिछले कई साल से समस्याओं से जूझ रहे लोगों का गुस्सा भी नेताओं के खिलाफ बाहर आने लगा है। खन्ना के वार्ड 14 स्थित गुरु नानक नगर इलाके में मंगलवार शाम को कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली को भी विरोध का सामना करना पड़ा।