Move to Jagran APP

कम सवारी के कारण घाटे पर काम कर रही रोडवेज, निजी ऑपरेटर नुकसान उठाने को तैयार नहीं

क‌र्फ्यू हटने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर रोडवेज बसों का आवागमन शुरू हो गया है मगर लॉकडाउन खुलने तक निजी कंपनी की बसों का चलना संभव नहीं है।

By Edited By: Published: Tue, 26 May 2020 05:45 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 09:41 AM (IST)
कम सवारी के कारण घाटे पर काम कर रही रोडवेज, निजी ऑपरेटर नुकसान उठाने को तैयार नहीं
कम सवारी के कारण घाटे पर काम कर रही रोडवेज, निजी ऑपरेटर नुकसान उठाने को तैयार नहीं

लुधियाना, [राजन कैंथ]। क‌र्फ्यू हटने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर रोडवेज बसों का आवागमन शुरू हो गया है, मगर लॉकडाउन खुलने तक निजी कंपनी की बसों का चलना संभव नहीं है। फिजिकल डिस्टेंस रखने के लिए बैठाई जा रहीं कम सवारी के कारण रोडवेज घाटे पर भी काम कर रही है। दूसरी ओर, ठेके पर बसें लेकर निजी कंपनी के ठेकेदार यह नुकसान उठाने को तैयार नहीं हैं। छह दिन से सड़कों पर दौड़ रही रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी की बसें केवल 4.40 लाख का राजस्व ही जुटा सकीं।

loksabha election banner

आम दिनों की तरह न तो सभी सीटों पर सवारियां बैठाई जा सकती हैं न ही रास्ते में पड़ते कस्बे व शहरों से किसी यात्री को। एक स्टेशन से चलकर बस दूसरे स्टेशन पर ही रोकी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जो राजस्व आ रहा है उससे रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के खर्च भी पूरे नहीं हो पा रहे। ऊपर से बसों को सैनिटाइज करने का खर्च, सवारियों को मास्क फ्री में अलग से बांटने पड़ रहे हैं।

बस स्टैंड पर तैनात स्टेशन सुपरिंटेंडेंट कुलजीत सिंह सोढी ने बताया कि निजी ऑपरेटर्स स्टाफ से बसें नहीं चलवाते हैं। ऐसा करने से उन्हें घाटा होता है। वह रोजाना की एकमुश्त किश्त किराया बांधकर अपनी बसें ठेकेदार को देकर चलवाते हैं जिससे उन्हें बंधी हुई रकम मिलती है। मौजूदा हालात में बसों को एक स्टेशन से सीधा दूसरे स्टेशन तक सिर्फ 50 फीसद सवारियों को ही ले जाने का प्रावधान है जो उनके लिए घाटे का सौदा है। 

कब, कितनी बसें चली और कितना रेवेन्यू आया

20 मई पंजाब रोडवेज : 14 बसें : 270 सवारियां = करीब 30 हजार

पेप्सू रोडवेज : 18 बसें : 248 सवारियां = करीब 28 हजार 

21 मई पंजाब रोडवेज : 28 बसें : 419 सवारियां = करीब 35 हजार

पेप्सू रोडवेज : 25 बसें : 420 सवारियां = करीब 35 हजार 

22 मई पंजाब रोडवेज : 25 बसें : 460 सवारियां = करीब 45 हजार

पेप्सू रोडवेज : 25 बसें : 469 सवारियां = करीब 46 हजार 

23 मई पंजाब रोडवेज : 33 बसें : 725 सवारियां = करीब 47 हजार

पेप्सू रोडवेज : 21 बसें : 401 सवारियां = करीब 31 हजार 

24 मई पंजाब रोडवेज : 26 बसें : 661 सवारियां = करीब 50 हजार

पेप्सू रोडवेज : 21 बसें : 387 सवारियां = करीब 35 हजार 

25 मई पंजाब रोडवेज : 22 बसें : 210 सवारियां = करीब 28 हजार

पेप्सू रोडवेज : 21 बसें : 228 सवारियां = करीब 30 हजार

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.