Move to Jagran APP

16 को दूसरी रामगढि़या कांफ्रेंस की तैयारियां पूरीं

जासं, खन्ना : रविवार को श्री विश्वकर्मा यूथ सभा की बैठक प्रधान हरप्रीत ¨सह धंजल की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Sep 2018 11:00 PM (IST)Updated: Sun, 09 Sep 2018 11:00 PM (IST)
16 को दूसरी रामगढि़या कांफ्रेंस की तैयारियां पूरीं
16 को दूसरी रामगढि़या कांफ्रेंस की तैयारियां पूरीं

जासं, खन्ना : रविवार को श्री विश्वकर्मा यूथ सभा की बैठक प्रधान हरप्रीत ¨सह धंजल की अध्यक्षता में हुई। इसमें इस बार भी बाबा विश्वकर्मा जी के पूजा दिवस पर 16 सितंबर को रामगढि़या भवन, भट्टियां में करवाई जा रही दूसरी 'रामगढि़या कांफ्रेंस -2018' की तैयारियों का जायजा लेकर अंतिम रूप दिया गया। कांफ्रेंस के लिए सभा के सदस्यों की सब कमेटियां बनाकर ड्यूटी लगाई गई।

loksabha election banner

प्रधान हरप्रीत ¨सह धंजल ने बताया कि यूथ सभा की तरफ से बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या भवन सभा खन्ना, श्री विश्वकर्मा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सभा खन्ना, बाबा विश्वकर्मा -रामगढि़या आर्गेनाइजेशन खन्ना, ¨टबर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड मेनुफैक्चर्ज खन्ना, प्राइवेट बि¨ल्डग एंड कांट्रेक्टर एसोसिएशन, ठेकेदार मजदूर एसोशिएशन खन्ना के सहयोग के साथ करवाए जा रहे समारोह के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान और सांसद शमशेर ¨सह दूलो मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में सुबह श्री सुखमणि साहिब के भोग डाले जाएंगे। 9.30 बजे कांफ्रेंस शुरू होगी, जिसमें रामगढि़या भाईचारे के वक्ता संबोधित करेंगे। वहीं कांफ्रेंस में कौम की भलाई के लिए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। समारोह में बिरादरी की प्रमुख शख्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस के लिए तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली गई हैं।

बैठक में हरजिंदर ¨सह रूपराय, मनजीत सौंद, गुरप्रीत ¨सह लोटे, एडवोकेट स्वर्णजीत ¨सह भमरा, प्रभजोत ¨सह राजा, हरप्रीत ¨सह धंजल, कमलप्रीत ¨सह घटहौड़ा, अजीतपाल ¨सह, इन्द्रजीत ¨सह धंजल, उपिन्दर प्रताप ¨सह, मनिन्दर ¨सह लोटे, गुरदीप ¨सह मठाड़ू, कमलजीत ¨सह मठाड़ू, दिलबर ¨सह, ¨प्रस धीमान, सनोवी मनकू, लक्की धीमान, गुरलीन ¨सह, बिक्रमजीत ¨सह, हरविन्दर ¨सह, अमोलक ¨सह लोटे, कुलबीर ¨सह, सुखदर्शन ¨सह, गुरप्रीत ¨सह रुपाल, नोनी धीमान भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.