Move to Jagran APP

पुलिस की 18 जगह दबिश, भारी मात्रा में लाहन व शराब समेत 17 तस्कर गिरफ्तार, 21 फरार

सतलुज दरिया के बांध पर चल रही शराब की अवैध भट्ठी पर रेड की सूचना मिलते ही 13 तस्कर हुए फरार।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 02:59 PM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 02:59 PM (IST)
पुलिस की 18 जगह दबिश, भारी मात्रा में लाहन व शराब समेत 17 तस्कर गिरफ्तार, 21 फरार
पुलिस की 18 जगह दबिश, भारी मात्रा में लाहन व शराब समेत 17 तस्कर गिरफ्तार, 21 फरार

लुधियाना, जेएनएन। बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने शराब तस्करों के 18 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 17 तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि महिला समेत 21 लोग फरार हो गए। उनके कब्जे से 50 हजार लीटर लाहन, 926 बोतल तथा 45 लीटर शराब बरामद की गई। आरोपितों पर केस दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

loksabha election banner

पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम में बस्ती जोधेवाल स्थित मेन जीटी रोड पर दबिश देकर बोलेरो कार में 43 पेटी शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। उनके खिलाफ थाना बस्ती जोधेवाल में पर्चा दर्ज किया गया। एएसआइ हरजाप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित गांव लोहारा निवासी दविंदर सिंह है, उसका फरार साथी साहनेवाल निवासी निवासी हैप्पी गुर्जर है।

थाना सलेम टाबरी पुलिस ने गांव तलवंडी कलां में दबिश देकर उसी गांव में रहने वाले कैप्टन को 14 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना डेहलों पुलिस ने गांव रनिया-बुलारा रोड के टी प्वाइंट पर दबिश देकर के दो लोगों को 18 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान शहीद जसदेव सिंह नगर निवासी नरेश ठाकुर तथा गांव संगोवाल निवासी कुलवंत सिंह के रूप में हुई। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने हरगोविंद नगर के सुआ रोड पर दबिश देकर के ग्यासपुर के डॉक्टर अंबेडकर नगर निवासी राकेश कुमार को 11 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया।

थाना शिमलापुरी पुलिस ने न्यू शिमलापुरी की गली नंबर 1 निवासी देवेंद्र सिंह के घर में दबिश देकर उसे सात बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना हैबोवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लादिया खुर्द कॉलोनी में दबिश देकर कि जगजीत सिंह को 30 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। एएसआइ श्याम सिंह ने बताया कि आरोपित गांव लादिया खुर्द कॉलोनी में रहने वाले बलजीत सिंह, श्याम सुंदर, डिंपल तथा तोते नाम की महिला से अवैध शराब खरीद कर आगे बेचने का काम करता था। उक्त चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

थाना लाडोवाल पुलिस ने गांव भोलेवाल जदीद में दबिश दी। पुलिस की टीम को देख कर के एक अज्ञात व्यक्ति 26 बोतल शराब फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। थाना लाडोवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हम हंबड़ा निवासी प्रताप सिंह के घर में दबिश दी। पुलिस के पास सूचना थी के उसकी पत्नी परमजीत कौर उर्फ जसविंदर कौर अवैध शराब का कारोबार करती है। पुलिस की दबिश देखकर आरोपित महिला मौके पर फरार हो गई। पुलिस ने उसके घर से 20 बोतल अवैध शराब बरामद की।

थाना लाडोवाल पुलिस ने गांव राजापुर निवासी लखविंदर सिंह उर्फ तोती के घर में दबिश देकर कि उसे 33 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने मनजीत नगर स्थित रेलवे लाइनों के पास नाकाबंदी करके स्कूटर सवार तस्कर को 89 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई। उसके साथी वरिंदर सिंह की पुलिस को तलाश है। थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिड्ढा चौक में की गई नाकेबंदी के दौरान एक्टिवा सवार व्यक्ति को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान जवाहर नगर कैंप निवासी तिलकराज के रूप में हुई।

थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस ने ताजपुर रोड गुरु अर्जुन देव नगर की गली नंबर 8 निवासी सुरेश कुमार के घर में दबिश देकर कि उसे 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना मेहरबान पुलिस ने गांव गौंसगढ़ में दबिश देकर के गांव जमालपुर लेली निवासी जसवीर सिंह उर्फ बिंदु को 48 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। सीआईए टू पुलिस ने गांव सत्तोवाल में दबिश देकर गांव ढेरी निवासी जीवन सिंह को 10 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना मेहरबान में केस दर्ज किया गया। थाना मेहरबान की पुलिस ने गुर्जर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ शम्मी के घर में रेड करके उसे 50 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना टिब्बा पुलिस ने न्यू सुभाष नगर निवासी पवन देव उर्फ रिंकू के घर में दबिश देकर कि उसे छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना मोती नगर पुलिस ने शेरपुर के बाबा दीप सिंह नगर निवासी राम जीवन को उसकी नाई की दुकान से 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस की रेड देख शराब की भट्ठी छोड़ भागे तस्कर

थाना लाडोवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सतलुज दरिया के बांध पर चल रही शराब की अवैध भट्ठी पर रेड की। पुलिस की रेड का पता चलते ही वहां पर सक्रिय 13 तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने वहां से 45 लीटर नाजायज शराब, 50 हजार लीटर लाहन, एक ड्रम, दो पतीले, एक कैनी तथा अन्य सामान बरामद कर कब्जे में लिया। एसआइ चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान रजापुर निवासी जोगा सिंह, मक्खन सिंह, जगमीत सिंह, गुरदीप सिंह, पाला चक्की वाला, अजीत सिंह, राज सिंह, कालू, सतनाम सिंह, बब्बू, नानक सिंह, सरवन सिंह तथा बलबीर सिंह के रूप में हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.