Move to Jagran APP

गलियों में घूमता पिटबुल नगर निगम ने पकड़ा, अब रोज खिलाना पड़ रहा चिकन

नगर निगम के सीनियर वेटरनरी अफसर डॉ हरबंस डल्ला का कहना है कि चार दिन से डॉग के मालिक को ढूंढ रहे हैं लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा है।

By Edited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 09:35 AM (IST)
गलियों में घूमता पिटबुल नगर निगम ने पकड़ा, अब रोज खिलाना पड़ रहा चिकन
गलियों में घूमता पिटबुल नगर निगम ने पकड़ा, अब रोज खिलाना पड़ रहा चिकन

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना के कारण लगाए इस क‌र्फ्यू में जहां लोग घरों में बंद हैं, वहीं अब खतरनाक पिटबुल डॉग सड़कों पर नजर आने लगे हैं। दरअसल, नगर निगम टीम ने लोगों की शिकायत मिलने पर ईशर सिंह नगर गिल रोड से तीन अप्रैल को लावारिस घूम रहे पिटबुल डॉग को पकड़ा। निगम के कर्मचारी उसे पकड़कर अपने साथ ले गए। मगर अब वह उनके लिए गले की फांस बन गया है। वह उनसे पूरी सेवा जो करवा रहा है।

loksabha election banner

इस पिटबुल को रोजाना चिकन डालना पड़ रहा है, अगर न दो तो वह बहुत भौंकता है। इससे कर्मी परेशान हो जाते हैं। निगम कर्मियों ने इस डॉग को जाल से पकड़कर जिस पिंजरे में बंद किया है, उसके बाद से वह पिंजरे में ही बंद है। निगम कर्मी उसे न तो टॉयलेट करवाने के लिए खोल पा रहे हैं और न ही उसकी सफाई कर पा रहे। जब उसे खाने में नॉन-वेज न मिले तो वह बहुत देर तक भौंकता रहता है।

निगम अफसर अब इस डॉग के मालिक को ढूंढ रहे हैं ताकि इस मुसीबत से बाहर निकला जा सके। हो सकता है इसलिए मालिक ने छोड़ दिया अब कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से शहर में क‌र्फ्यू लगा है। तमाम दुकानें अभी बंद हैं। कोरोना के डर से चिकन को तो पहले ही लोगों ने खाना छोड़ दिया है। दूसरा डॉग के लिए भी अब नॉन वेज मिलने में भी दिक्कत हो रही है। इसलिए आशंका है कि इसके मालिक ने इसी कारण इस पिटबुल को छोड़ दिया हो।

कोठी में गुस गया था, पूर्व सैनिक की मदद से पकड़ा था

तीन अप्रैल को ईशर सिंह नगर में यह पिटबुल गली में घूम रहा था। इसे देखकर आसपास के लोग सहम गए। तभी यह एक खाली कोठी में घुस गया। लोगों की शकायत पर निगम टीम मौके पर पहुंची। यह डॉग कोठी के अंदर एक कमरे में था। फिर उसे बाहर निकालने के लिए निगम कर्मियों ने एक पूर्व सैनिक की मदद ली। उसने जैसे ही डॉग को बाहर निकाला तो निगम कर्मियों ने उस पर जाल फेंक कर पकड़ लिया। उसके बाद उसे वैक्सीनेशन सेंटर में ले गए और पिंजरे में बंद कर दिया।

किसी को भी देखकर गुर्राता है, कर्मी दूर से ही खाना डाल रहे

पिंजरे में बंद यह पिटबुल काफी खतरनाक है। उसके सामने जो भी जाता है, वह गुर्राने लगता है। वहां काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उसे खाना भी वे दूर से डाल रहे हैं। यही नहीं जब नॉनवेज नहीं दिया जा रहा है तो वह भौंकने लगता है। इसलिए रोजाना उसे एक टाइम चिकन दे रहे हैं।

मालिक खुद सामने आए, नहीं तो ढूंढकर करेंगे कार्रवाई: डॉ. हरबंस

नगर निगम के सीनियर वेटरनरी अफसर डॉ हरबंस डल्ला का कहना है कि चार दिन से डॉग के मालिक को ढूंढ रहे हैं लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मालिक खुद सामने आए और अपने डॉग को ले जाए, नहीं तो निगम मालिक को ढूंढकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते को खुले में नहीं रखा जा सकता है। यह बेहद खतरनाक है और इस समय वैक्सीनेशन सेंटर में कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। डॉ. डल्ला का कहना है कि उस इलाके में किसी ने भी निगम से पिटबुल रखने की परमिशन नहीं ली है। मालिक सामने नहीं आता है तो उसे ढूंढने के लिए पुलिस को भी शिकायत दी जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.