Move to Jagran APP

सैकड़ों किस्मों के फूलों से गुलजार हुआ गुलदाउदी-शो

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू)में आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी शो बुधवार को फिर मिलने के वायदे के साथ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 10:30 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 06:14 AM (IST)
सैकड़ों किस्मों के फूलों से गुलजार हुआ गुलदाउदी-शो
सैकड़ों किस्मों के फूलों से गुलजार हुआ गुलदाउदी-शो

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू)में दो दिवसीय गुलदाउदी-शो बुधवार को संपन्न हो गया।

loksabha election banner

डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम के बाहर गुलदाउदी की सैकड़ों किस्मों के फूलों ने गुलदाउदी-शो को गुलजार किया था। आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोग गुलदाउदी की खूबसूरती को करीब से निहार रहे थे और तस्वीरों में फूलों के खूबसूरत नजारों को कैद कर रहे थे।

चार हजार गमलों में खिले थे कई किस्मों के गुलदाउदी : जाब गोल्ड, अनमोल, रॉयल पर्पल, येलो चार्म, मदर टेरेसा, गार्डन ब्यूटी, विटर क्वीन, ओटम जोयर, बीरबल साहनी, बग्गी, रतलाम सिलेक्शन, येलो डिलाइट, कैलनिल मैडरिम, कैलविन टैटू, मेड्रिन, अजय, डोली पिक, अग्नि रक्षक, स्नोबाल, स्पून, स्पाइडर, कोरियन सिगल, क्लासिस इन, रतलाम सेलेक्शन, बटन, विल्सन, कासा ग्रेंड, थाई चिग क्वीन, बारिस, पंजाब गोल्ड, व्हाइट, बागी, बीरबल साहनी, और रतलाम समेत किस्मों के गुलदाउदी फूल चार हजार गमलों में खिलाये गए थे, जो फूल प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे।

फ्लोरीकल्चर व लैंडस्केपिंग विभाग की प्रमुख डॉ. किरणजीत कौर ने कहा कि पहली बार शो की जगह बदली गई। यह प्रयास सफल रहा। गुलदाउदी के एक हजार से अधिक गमले बिके: गुलदाउदी-शो में पीएयू ने अलग अलग किस्मों के दो हजार से अधिक गमले तैयार किए थे, जिसमें से एक हजार गमले बिके। इसके अलावा दूसरे फूलों के पौधों के गमले भी पीएयू ने सेल किए। इनकी संख्या करीब छह सौ के आसपास रही। वहीं, शो में पहुंची प्राइवेट नर्सरियों ने भी गुलदाउदी समेत इंडोर व आउट डोर प्लांट्स सेल किए। अलग-अलग मुकाबलों में इन्होंने जीता पुरस्कार : गुलदाउदी- शो के दौरान अलग-अलग कैटेगरी में मुकाबले करवाए गए। इनकवर्ड कैटेगरी में अक्षी खन्ना ने पहला, युवराज खन्ना ने दूसरा व रिशी खन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट कैटेगरी में डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड की पूजा सिंह ने पहला, एसबीएस नगर के अमरजीत सिंह सेखो, डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड के उमेश व डीपीएस अयाली के दया राम ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इशिका खन्ना तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। स्पाइडर कैटेगरी में करनैल सिंह नगर के श्रीनाथ कुमार पहला, डीपीएय अयाली के लालजी दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। डेकोरेटिव कैटेगरी में जनपथ एस्टेट के रिशी खन्ना ने पहला, डीपीएस अयाली के दया सिंह ने दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, सिगल, सेमी व डबल कैटेगरी में माया नगर निवासी मोहिदरपाल सिंह ने पहला, शहीद भगत सिंह नगर निवासी डा. सीरत सिंह सेखो ने दूसरा व जेएनकेसीडब्लयू मॉडल टाउन की शिक्षिका मनिदर कौर व मनजीत कौर ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके अलावा पोमपोन व बटन कैटेगरी में गांव गिल के हरीकेश ने पहला, शहीद भगत सिंह नगर निवासी डॉ. सीरत सिंह सेखो ने दूसरा व पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नीरज पुरी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। एनीमून में डीपीएस अयाली के लेखराज ने पहला, डीपीएस अयाली के दया सिंह ने दूसरा व शहीद भगत सिंह नगर निवासी दिवेश राहुल सिंह ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। स्पून में पंजाब माता नगर निवासी जगतेश सिंह सेखो ने पहला, डीपीएस अयाली के दया राम ने दूसरा व डीपीएस अयाली के राम राम ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। अरेंजमेंट ऑफ पोटस में कनाडा की हरप्रिया कौर ने पहला, सराभा नगर निवासी चरणदीप सिंह ने दूसरा व डीपीएस अयाली के दयाराम व रामलाल ने संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। कट फ्लावर में जीएनकेसीडब्ल्यू की रजनी व पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के कृष्ण पाल ने पहला, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की दीक्षा मनचंदा ने दूसरा व गुरू नानक पबलिक स्कूल मॉडल टाउन एक्सटेंशन के प्रभदीप भल्ला ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं किग ऑफ द शो- डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड की पूजा सिंह चुनी गई। सभी विजेताओं को डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ जसकरण माहल ने सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.