जागरण संवाददाता, लुधियाना:
थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल व नकदी चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके वीरवार उसे अदालत में पेश किया गया जहां से 1 दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।
एएसआई विजय कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान काली सड़क के न्यू दीप नगर निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने न्यू काकोवाल रोड न्यू हीरा नगर निवासी अनूप सचदेवा की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि हीरा नगर में उसकी मोबाइल शॉप है। 21 जनवरी की रात 10:00 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा दो दुकान का शटर टूटा हुआ था। चेक करने पर पता चला कि दुकान में घुसे चोर ने 12 बेसिक मोबाइल, 3 स्मार्ट फोन, रिपेयरिग के लिए आए 3 फोन, एयरपोर्ट तथा गले में पड़ी 4 हजार रुपये की चोरी कर ली थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर पता चला कि यह चोरी राजेश ने की है। उसकी निशानदेही पर चोरी का अन्य सामान भी बरामद कराने का प्रयास किया जा रहा है।
a