Move to Jagran APP

Dandiya Nights: लुधियाना लाेधी क्लब में रहेगी डांडिया की धूम, मुंबई के कलाकार एक अक्टूबर काे मचाएंगे धमाल

Dandiya Nights In Ludhiana औद्याेगिक शहर में इस बार नवरात्र की धूम है। शाम आठ बजे से आरंभ होने वाली डांडिया नाइट के दौरान मुंबई से आए कलाकार परफार्म करेंगे। इसकाे लेकर शहर के लाेगाें में अभी से उत्साह देखा जा रहा है।

By Munish SharmaEdited By: Vipin KumarPublished: Thu, 29 Sep 2022 11:57 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 11:57 AM (IST)
Dandiya Nights: लुधियाना लाेधी क्लब में रहेगी डांडिया की धूम, मुंबई के कलाकार एक अक्टूबर काे मचाएंगे धमाल
Dandiya Nights In Ludhiana: औद्याेगिक शहर में इस बार नवरात्र की धूम है। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dandiya Nights In Ludhiana: पंजाब के औद्याेगिक शहर में इस बार नवरात्र की धूम है। इस दौरान हर तरफ चहल पहल का दौर है और फेस्टिवल के आगाज को लेकर हर कोई अपने अपने अंदाज में इसका स्वागत कर रहा है। इसी कड़ी के तहत शहर के प्रतिष्ठित लोधी क्लब में डांडिया नाइट का आयोजन एक अक्टूबर दिन शनिवार को किया जाएगा। इसकाे लेकर तैयारियां आखिरी चरण में है।

loksabha election banner

डीजे, डांस और गेम्स हाेंगे आकर्षण के मुख्य केन्द्र

शाम आठ बजे से आरंभ होने वाली डांडिया नाइट के दौरान मुंबई से आए कलाकार परफार्म करेंगे। इसकाे लेकर शहर के लाेगाें में अभी से उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर एवं क्लब की अध्यक्षा सुरभि मलिक मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के दौरान मुंबई के डांडिया ग्रुप के साथ गरबा ढोली, नवरात्र थाली, डीजे, डांस, गेम्स, उपहार आकर्षण के मुख्य केन्द्र होंगे। कार्यक्रम में एंकर विकास मोंगिया एवं आनया सिंह संचालन करेंगे।

पहचान पत्र के जरिये होगी एंट्री

इस दौरान एंट्री केवल क्लब सदस्यों की पहचान पत्र के जरिये होगी। क्लब महासचिव सीए नितिन महाजन ने कहा कि डांडिया को लेकर क्लब सदस्यों में भारी उत्साह रहता है। हर साल यह आयोजन नवरात्रों के दौरान किया जाता है। इस साल इस एक्टीविटी को ओर बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। सभी क्लब सदस्यों के लिए विभिन्न एक्टीविटी होंगी। इसमें हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।

डांडिया को लेकर हर साल सदस्यों में रहता है उत्साह

क्लब महासचिव सीए नितिन महाजन ने कहा कि डांडिया को लेकर हर साल सदस्यों में उत्साह रहता है। ऐसे में क्लब सदस्यों की डिमांड पर यह नाइट आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही कई सदस्यों को गरबा खेलने और इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें-Bhagat Singh Birth Anniversary: पंजाब के इस गांव में बचपन में आते थे बलिदानी भगत सिंह, पढ़ें राेचक इतिहास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.