Move to Jagran APP

गांवों की बदलेगी नुहार, विधायक ने विकास कार्यों की ग्रांट के बांटे चेक

हलका समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों द्वारा स्थानीय ब्लाक पंचायत दफ्तर में एक समारोह दौरान माछीवाड़ा ब्लाक की 102 पंचायतों को 2 करोड़ रुपए की ग्रांट के चैक वितरित किए।

By Edited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 05:30 AM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 05:30 AM (IST)
गांवों की बदलेगी नुहार, विधायक ने विकास कार्यों की ग्रांट के बांटे चेक
गांवों की बदलेगी नुहार, विधायक ने विकास कार्यों की ग्रांट के बांटे चेक
संस, श्री माछीवाड़ा साहिब : हलका समराला के विधायक अमरीक ¨सह ढिल्लों ने शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक पंचायत दफ्तर में समारोह में माछीवाड़ा ब्लॉक की 102 पंचायतों को 2 करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक वितरित किए। चेक सौंपते हुए विधायक ढिल्लों ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह द्वारा नई चुनी पंचायतों को गांवों के विकास के लिए यह पहला तोहफा है इसलिए यह ग्रांट गांव में बिना भेदभाव से खर्ची जाए। विधायक ढिल्लों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गांवों के विकास में ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा गांवों में मनरेगा योजना के अंतर्गत भी छप्पड़ों की सफाई और अन्य विकास कार्य करवाएं जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं विकास कार्य में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि गांवों के सरपंच ईमानदारी से यह राशि खर्च करें। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार राज्य का खजाना खाली करके छोड़ गई और अब मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह के प्रयासों से खजाने की हालत कुछ सुधरी है। इसी कारण गांवों में विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ के अलावा गांवों की पंचायतों को 33वें वित्त आयोग की राशि भी ग्रांट के रूप में जल्द मुहैया करवा दी जाएगी। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस हलका प्रधान करनवीर ¨सह ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांवों की पंचायतों को ग्रांट की बड़ी राशि भेजी है। इससे ब्लॉक के गांवों की नुहार बदलेगी। करनवीर ढिल्लों ने आई पंचायतों का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर बीडीपीओ राज¨वदर कौर, कस्तूरी लाल ¨मटू, शक्ति आनंद, सोहण लाल शेरपुरी, नगर कौंसिल प्रधान सु¨रदर कुंदरा, राजवंत ¨सह कून्नर, हुसन लाल मड़कन, सुखवीर ¨सह पप्पी, सुखप्रीत ¨सह झड़ौदी, जसदेव ¨सह बिट्टू, ¨छदरपाल हियातपुर, सुखदीप सोनी, सुख¨जदर ¨सह प्वात, पंचायत अफसर गुरचरन ¨सघ, कौंसलर परमजीत पंमी, जसपाल ¨सह फतेहगढ़ के अलावा गांवों के पंच-सरपंच भी मौजूद थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.