Move to Jagran APP

टोल प्लाजा मुद्दा : बिट्टू ने रचा था ड्रामा, इलेक्शन फंड मिलते ही खत्म किया धरना

लाडोवाल टोल प्लाजा पर सांसद रवनीत सिह बिट्टू के धरने को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिह मजीठिया ने यूथ अकाली दल की रैली के दौरान जमकर आरोप लगाए।

By Edited By: Published: Tue, 12 Mar 2019 07:55 AM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 10:35 AM (IST)
टोल प्लाजा मुद्दा : बिट्टू ने रचा था ड्रामा, इलेक्शन फंड मिलते ही खत्म किया धरना
टोल प्लाजा मुद्दा : बिट्टू ने रचा था ड्रामा, इलेक्शन फंड मिलते ही खत्म किया धरना

जासं, लुधियाना : लाडोवाल टोल प्लाजा पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के धरने को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने यूथ अकाली दल की रैली के दौरान जमकर आरोप लगाए। मजीठिया ने कहा कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर सांसद बिट्टू ने एक ड्रामे के तहत धरना लगाया था। उसके बाद इलेक्शन फंड मिलते ही उन्होंने धरना खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंचायत चुनाव में धक्केशाही की थी, लेकिन उन्होने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि पूरे पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स लगानी चाहिए। मजीठिया ने विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के स्टिंग ऑप्रेशन पर भी निशाना साधते हुए उन्हें ड्रग डीलरों का नेता बताया है। उन्होंने कहा कि बैंस की लोक इंसाफ पार्टी का नेता ही कुछ महीने पहले नशा बेचते गिरफ्तार हुआ था और अब वह ड्रामा करने में जुटे हुए हैं।

loksabha election banner

बैंस के हलके में समारोह के दौरान मजीठिया ने उन्हे ललकारते कहा कि रैली इस प्रकार लग रही है, जैसे चुनाव लोकसभा के नहीं, बल्कि विधानसभा के हो और जनता अभी से बैंस को हराने में जुट गई है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सलाहकार महेश इंद्र ग्रेवाल, विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लो, पूर्व विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली, एसओआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमिदर सिंह बराड़, मालवा जोन-3 प्रधान राजू खन्ना, जिला शिअद प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लो, गुरप्रीत सिंह बब्बल, बलजीत सिंह छतवाल, कुलविदर शर्मा किदा, पूर्व पार्षद भूपिंदर सिंह भिदा आदि उपस्थित रहे।

बरसात के कारण सुबह बदला रैली स्थान

यूथ अकाली दल की रैली गिल रोड पर स्थित दाना मंडी में रखी गई थी। पर सोमवार को बरसात होने के कारण जिला यूथ अकाली दल के प्रधान मीतपाल सिंह दुगरी और गुरदीप सिंह गोशा ने सुबह रैली का स्थान बदल कर दुगरी रोड स्थित किग स्पेड में रख दिया। बरसात होने के बावजूद भी भारी संख्या में युवा रैली में आए।

मजीठिया के साथ सेल्फी की होड़

युवाओं में मजीठिया के साथ सेल्फी खिचवाने की होड़ लगी हुई थी। वहीं  रैली के दौरान पैलेस में पार्किंग भर गई और युवाओं ने अपनी गाडि़यां सड़क पर ही खड़ी कर दीं। इसके चलते काफी देर तक दुगरी रोड पर भारी जाम लगा रहा।

सिद्धू को पाकिस्तान में फेंकते ही आशु होंगे खुश

मजीठिया ने रैली के दौरान मजाक में कहा कि अगर एयर फोर्स के अभिनंदन को दोबारा पाकिस्तान जाने का मौका मिला तो वह सिद्धू को भी साथ ले जाएं और उन्हें वहीं पर फेंक कर वापस आ जाएं, क्योंकि सिद्धू का प्यार पाकिस्तान के साथ बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इससे जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी खुश हो जाएंगे, क्योंकि इस समय आशु और सिद्धू के रिश्तों में काफी खटास है। उन्होंने कहा कि सिद्धू के साथ तो उनकी पार्टी के भी नेता नहीं हैं।

उम्मीदवार को लेकर पार्टी कर रही काम

लुधियाना लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही यूथ अकाली दल ने विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के हलके में भारी संख्या में युवा इकट्ठा कर विरोधियो को चुनौती दी। रैली की अगुवाई जिला यूथ अकाली दल के प्रधान मीतपाल सिंह दुगरी और गुरदीप सिंह गोशा कर रहे थे। कुछ महीने पहले ही दुगरी और गोशा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को कालिख पोती थी और उन्हें बाद में जिला यूथ अकाली दल का प्रधान बना दिया था। रैली के दौरान मजीठिया ने कहा कि अभी पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए करीब दो महीने का समय है और उम्मीदवार को लेकर पार्टी लगातार काम कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.