Move to Jagran APP

मैक ऑटो एक्सपो का आगाज, 15 हजार से अधिक उत्पाद

पंजाब के लुधियाना में चार दिवसीय मैक ऑटो एक्सपो का आगाज हो गया है। इसमें 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं और 15 हजार से अधिक उत्‍पादाें काे प्रदर्शित किया जा रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 17 Feb 2018 08:33 AM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 08:27 PM (IST)
मैक ऑटो एक्सपो का आगाज, 15 हजार से अधिक उत्पाद
मैक ऑटो एक्सपो का आगाज, 15 हजार से अधिक उत्पाद

जेएनएन, लुधियाना। औद्योगिक नगरी में चार दिवसीय मैक ऑटो एक्सपो का आगाज हो गया है। शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड में इसका आयोजन हो रहा है। इसमें 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं और 15 हजार से अधिक उत्‍पादाें काे प्रदर्शित किया जा रहा है।

loksabha election banner

माइक्रो स्माल मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के अतिरिक्‍त सचिव सह विकास आयुक्‍त राम मोहन मिश्रा और पंजाब के उद्योग विभाग के निदेशक डीपीएस खरबंदा ने इसका उद्घाटन किया। मुख्य रूप से अपग्रेडेशन पर बेस्ड प्रदर्शनी में चार सौ से अधिक कंपनियों के 15 हजार से अधिक उत्पाद प्रस्तुत किए गए हैं। स्टालों पर आधुनिकतम उत्‍पाद व मशीनरी प्रदर्शित की गइ हैं। इसमें रोबोटिक सिस्टम को भी तरजीह दी जा रही है।

;यह भी पढ़ें: दूल्‍हे को मिला दहेज में मिला लंगूर, कारण बेहद दिलचस्‍प

प्रदर्शनी में पंजाब के उद्योगों को अपग्रेड होने का मौका मिलेगा। उड़ान मीडिया की ओर से आयोजित यह प्रदर्शनी आठवां एडिशन है। इसमें लुधियाना मशीन टूल इंडस्ट्री और ऑटो पाट्र्स मैन्यूफैक्चरर  एसोसिएशन अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। एमएसएमई के सहायक सचिव राम मोहन मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिए हम अपग्रेड होने के साथ-साथ उत्पादों को लेकर फीडबैक ले पाते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए कई नई स्कीमें लांच कर रही है। डायरेक्टर इंडस्ट्री डीपीएस खरबंदा ने भी आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन का लाभ इंडस्ट्री को होगा। पंजाब सरकार भी इस तरह के आयोजनों के लिए हर संभव मदद करेगी।

प्रदर्शनी में मशीन टूल, इंजीनियरिंग मशीनरी, ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी, सीएनसी मशीन एवं सिस्टम, एसपीएम, प्लाज्मा लेजर कटिंग मशीन, रोबोटिक एवं लेटेस्ट वर्जन कन्वेंशनल इंजीनियरिंग मशीनरी और टूल से संबंधित उत्पाद प्रस्तुत किए गए हैं।

प्रदर्शनी 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगाया गया है। इसमें ताइवान, जापान, डेनमार्क, यूएसए, जर्मनी, स्विटजरलैंड, सिंगापुर, यूके, इटली और कोरिया की कंपनियां भी भाग लेने पहुंची हैं। जीएस काहलों, एससी रल्हन, उपकार सिंह आहुजा, सुखदयाल सिंह बसंत, इंद्रजीत सिंह नवयुग, प्रदीप वधावन, रजिंदर सरहाली, एसएस बेदी, केके सेठ, रजनीश आहुजा, गुरमीत सिंह कुलार, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह खालसा, अवतार भोगल, गुरप्रीत काहलों, एमएसएमई डायरेक्टर मेजर सिंह, जगतार सिंह, ओपी कपूर, जगबीर सिंह सोखी, परमजीत सिंह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.