Move to Jagran APP

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर निकली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट ि

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Oct 2018 08:12 AM (IST)Updated: Sat, 27 Oct 2018 08:12 AM (IST)
भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर निकली शोभायात्रा
भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर निकली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब

loksabha election banner

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। भगवान वाल्मीकि मंदिर में प्रात:काल श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और फिर शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में विशेष तौर पर पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल, विजय दानव, चौधरी यशपाल, लव द्रविड़, विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, हलका मुख्य सेवक जत्थेदार संता सिंह उमैदपुर, पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनिया, पंजाब यूथ फोर्स के प्रधान परमजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व प्रधान उजागर सिंह बैनीपाल ने शमूलीयत की।

इस मौके पर संगतों को संबोधित करते पूर्व स्पीकर अटवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना करने का मुख्य उद्देश्य मानवता को शिक्षा देना था, ताकि लोग इस ग्रंथ से शिक्षा लेकर अपना जीवन सफल कर सकें। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है हम उनके दिखाए मार्ग पर चल कर बुराइयों को खत्म करें।

इस मौके पर भावाधस के नेता परमवीर जोधा और रोशन हंस ने आए मुख्य मेहमानों को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया। शोभायात्रा जय वाल्मीकि हर-हर वाल्मीकि जी के जयकारे से गूंजते हुए शहर की परिक्रमा करने के उपरात वापस वाल्मीकि मंदिर में आकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया, वहीं भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित झाकिया भी पेश की।

इस मौके पर अधिकारी गुरपाल सिंह, नगर कौंसिल प्रधान सुरिंदर कुंदरा, प्रदेश सचिव कस्तूरी लाल मिंटू, शैलर एसोसिएशन के प्रधान रुपिंदर सिंह बैनीपाल, पूर्व प्रधान दलजीत सिंह गिल, शहरी प्रधान जसपाल सिंह जज, राजेश लीहल, अरविंदरपाल सिंह विक्की, नरिंदरपाल सिंह लक्की, बाबा जगरूप सिंह, दविंदर सिंह बवेजा, पीए राजेश बिट्टू, शिव कुमार शिवली, जगदीश सिंह राठौर, सुरिंदर टोनी, उपजिंदर सिंह औजला, अजय बासल, गगनदीप खुराना, अमनदीप सिंह तनेजा के अलावा नेता सौंधी, देवराज असुर, सुरिंदर बाली, अशोक सूदर, सोनी साहनेवाल, पवन मट्टू, एडवोकेट शिव कल्याण, धर्मवीर असुर, पवन कुमार बग्गण, परमजीत हंस, लाली पामे, जश्न पामे, प्रेम सागर पामे, सुशील मट्टू, सागर हंस, हरपाल सिंह, लाली हंस, अजय कुमार, दीपक बग्गण, राघव बग्गण, रवि मट्टू, राकेश कुमार सहोता आदि भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.