Punjab Vidhan Sabha Chunav: कर्ज माफी के बाद मुनाफे में आईं लुधियाना की कोआपरेटिव सोसायटीज

Punjab Vidhan Sabha Chunav गांव तलवंडी कलां की सोसायटी के लगभग 166 खाताधारकों का अब तक करीब एक करोड़ 17 लाख रुपये का कर्ज माफ हुआ है। सोसायटी की ओर से आयोजित मुनाफा वितरण समारोह में 665 खाताधारकों को 4496808 के चेक सौंपे गए।