Move to Jagran APP

Ludhiana Weather Update: ​​​​​गर्मी और तेज धूप फिर से करने लगी बेहाल, सुबह तापमान 25 डिग्री पहुंचा

Ludhiana Weather Update शहर में एक बार फिर गर्मी का कहर देखने काे मिल रहा है। हालात यह है कि दिन के समय सड़काें पर सन्नाटा पसरा रहता है। शुक्रवार को सुबह पारा 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 10:02 AM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 10:13 AM (IST)
Ludhiana Weather Update: ​​​​​गर्मी और तेज धूप फिर से करने लगी बेहाल, सुबह तापमान 25 डिग्री पहुंचा
लुधियाना में गर्मी काफी रही लोग पूरी तरह से ढककर वाहन चलाने को हुए मजबूर। जागरण

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Update Today: शहर में गर्मी ने फिर से जोर पकड़ ली है। पिछले दो दिनों से लगातार तेज धूप पड़ रही है। लोग पसीने से तरबतर हैं और बेहाल हैं। शुक्रवार को सुबह पारा 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 188 के स्तर पर था। फिलहाल राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है।

loksabha election banner

दूसरी तरफ पंजाब के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है। हालांकि की सुबह हवा चल रही थी। जिससे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हो रही थी। मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर में तापमान बढ़ेगा। हालांकि लू से राहत रहेगी।

रविवार को बादल छाए रहने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 1 से 4 बजे तक तेज धूप रहेगी। कल भी मौसम काफी गर्म रहेगा। रविवार को बादल छाए रहने के आसार है। गौरतलब है कि इस हफ्ते बारिश से आम लोगों ने गर्मी से जहां राहत महसूस की, वहीं किसानों के लिए समस्या खड़ी हो गई। खासकर, धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों के लिए जबकि सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा। ऐसे में किसान चाहते हैं कि बारिश न हाे।

यह भी पढ़ें-Brick Price Hike: पंजाब में 500 रुपये बढ़े ईंट के दाम; अब 6000 रुपये में मिलेगी एक हजार, जानें कारण

तेज हवाएं भी चलने की भी संभावना

जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक इसके चलते उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी। लिहाजा जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा तेज हवाएं भी चलने की भी संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है।

यह भी पढ़ें-Edible Oil Price Fall: लुधियाना में खाद्य तेलों की कीमतें धड़ाम, महंगाई को थामने के लिए सरकारी कदमों का दिखने लगा असर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.