Move to Jagran APP

Ludhiana Vaccination Update: बारिश में भी 57 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन, सोमवार को 182 जगहों पर लगेगा टीका

जिले में अब तक 28 लाख 75 हजार 780 लोगों को पहली और 17 लाख 37 हजार 902 लोगों को दोनों डाेज लग चुकी हैं। 15 से 18 साल की उम्र के 15 हजार 948 किशोरों को पहली डोज व 13 हजार 782 लोगों को प्रिकाशन डोज लग चुकी हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 05:52 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 05:52 PM (IST)
Ludhiana Vaccination Update: बारिश में भी 57 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन, सोमवार को 182 जगहों पर लगेगा टीका
लुधियाना में वैक्सीनेशन ने फिर तेजी पकड़ी है। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। जिले में रविवार को पूरा दिन हुई बारिश के बावजूद भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर भीड़ उमड़ी रही। सेहत विभाग की ओर से लगाए गए कैंपों में सुबह नौ से दोपहर दो बजे के दौरान 57 हजार 124 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 18 साल से अधिक उम्र वाले 17 हजार 759 लोगों ने पहली और 36 हजार 938 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 15 से 18 साल की उम्र के 1210 किशोरों ने पहली डोज लगवाई। 1219 लोगों ने प्रिकाशन डाेज लगवाई। जिले में अब तक 28 लाख 75 हजार 780 लोगों को पहली और 17 लाख 37 हजार 902 लोगों को दोनों डाेज लग चुकी हैं।

loksabha election banner

15 से 18 साल की उम्र के 15 हजार 948 किशोरों को पहली डोज व 13 हजार 782 लोगों को प्रिकाशन डोज लग चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सेहत विभाग की ओर से सोमवार को 182 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इसके तहत 15 से 18 साल की उम्र वालों के लिए 18 जगहों पर कोवैक्सीन के कैंप लगेंगे। जबकि 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए 145 जगहों पर कोविशील्ड और 19 जगहों पर कोवैक्सीन के कैंप लगाए जाएंगे।

सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने लोगों से अपील की कि जिनकी दूसरी डोज पेंडिंग हैं, वह जल्द से जल्द लगवाएं। इसके साथ ही हेलथ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व साठ साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग चिकित्सक के सलाह के अनुसार प्रिकाशन डोज लें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं।

15 से 18 साल के किशोरों को यहां लगेगी कोवैक्सीन

गुरू रविदास मंदिर पीरू बंदा, यूसीएचसी सुभाष नगर, न्यू कीर्ति नगर पैट्रोल पंप, हरगोबिंदपुरा गली नंबर पांच, सिविल अस्पताल लुधियाना, गुरू नानक देव जी गुरूद्वारा सिंह सभा जोशी नगर, सावन किरपाल रूहानी मिशन आश्रम रखबाग, भारत विकास परिषद चेरिटेबिल ट्रसट, यूसीएचसी ग्यासपुरा, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात शिमलापुरी, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवददी, सीएचसी डेहलो, एमसीएच बिल्डिंग पहली मंजिल, सीएचसी माछीवाड़ा एनेक्सी हाल, सीएचसी मानुपुर, सब सेंटर पक्खोवाल में कोवैक्सीन लगेगी।

18 साल से अधिक उम्र वालों को यहां लगेगी कोविशील्ड

साईं विद्या मंदिर स्कूल गली नंबर एक फरीद नगर, शमशान भूमि अमन नगर, मां चिंतपूर्णी प्रिंटर्स गली नंबर एक भारती कालोनी, टंडन होजरी काली सड़क, यूसीएचसी सुभाष नगर, गली नंबर तीन न्यू पुनीत नगर ताजपुर रोड, न्यू कीर्ति नगर नजदीक पैट्रोल पंप, हरगोबिंदपुरा गली नंबर पांच, इलायची गिरी मंदिर लालू मल स्ट्रीट, गुरू रविदास धर्मशाला नजदीक शिंगार सिनेमा धर्मपुरा, सिविल अस्पताल लुधियाना, गुरू नानक देव जी गुरूद्वारा सिंह सभा जोशी नगर, सावन किरपाल रूहानी मिशन आश्रम रखबाग, भारत विकास परिषद चेरिटेबिल ट्रसट, यूसीएचसी ग्यासपुरा, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात शिमलापुरी, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवददी,बाबा विश्वकर्मा हाल विश्वकर्मा पार्क जैमल राेड, गुरू हर सहाय कांवेंट स्कूल गली नंबर तीन काेट मंगल सिंह, गुरूद्वारा जोरावर सिंह भाई हिम्मत सिंह नगर ब्लाक बी गली नंबर नौ दुगरी, आरसी माडल ग्राम, एनएम जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भारत नगर, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल, पंजाबी बाग पक्खोवाल रोड, सीएचसी डेहलो, डीएमसी पोहिड़, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, जस्सड़, भूटटा, लक्खा, पब्बियां, सोहिया, कुलार, रसूलपुर, देहरका, गूड़े, कोट गंगू राय, जस्सियां,बीरमी, भटिटयां दाहा, बेर कलां, पंडेर खेरी, कुलार, भिखी, बब्बरपुर व बीजापुर, पीएचसी मुल्लांपुर, बस्सियां, तलवंडी कलां, पुरैण, हंबड़ा, सवददी कलां, रामपुर व मेहदूदा में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।

18 साल से अधिक उम्र वालों को यहां लगेगी कोवैक्सीन

साईं विद्या मंदिर स्कूल गली नंबर एक फरीद नगर, शमशान भूमि अमन नगर, मां चिंतपूर्णी प्रिंटर्स गली नंबर एक भारती कालोनी, टंडन होजरी काली सड़क, यूसीएचसी सुभाष नगर, गली नंबर तीन न्यू पुनीत नगर ताजपुर रोड, न्यू कीर्ति नगर नजदीक पेट्रोल पंप, हरगोबिंदपुरा गली नंबर पांच, भारत विकास परिषद चेरिटेबिल ट्रसट, यूसीएचसी ग्यासपुरा, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात शिमलापुरी, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवददी, सीएचसी डेहलो, एमसीएच बिल्डिंग पहली मंजिल, सीएचसी माछीवाड़ा एनेक्सी हाल, सीएचसी मानुपुर, सब सेंटर पक्खोवाल, जीके एस्टेट में कोवैक्सीन लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.