Move to Jagran APP

Ludhiana Today 7th October 2021 : जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज होंगे कई कार्यक्रम, जानिए और क्या खास है

लुधियाना में जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। सिविल लाइंस जैन स्थानक में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे जैन स्थानक जनता नगर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे और शिवपुरी जैन स्थानक चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे से होगी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Thu, 07 Oct 2021 09:22 AM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 09:22 AM (IST)
Ludhiana Today 7th October 2021 : जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित आज होंगे कई कार्यक्रम, जानिए और क्या खास है
लुधियाना में आज जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज वीरवार, 7 अक्तूबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है

loksabha election banner

जैन स्थानकों में कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। सिविल लाइंस जैन स्थानक में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, जैन स्थानक जनता नगर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे और शिवपुरी जैन स्थानक चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे से होगी।

शहर में आज से होगी नवरात्र की धूम

वीरवार से नवरात्र शुरू हो गए हैं। हर ओर नवरात्र की चहल-पहल है। श्री रामलीला कमेटी दरेसी के दशहरा उत्सव को लेकर भगवान राम सिंहासन यात्रा ठाकुरद्वार नौहिरया से दोपहर 3 बजे से होगा। जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र उत्सव को लेकर श्री दुर्गा सप्तशती पाठ सुबह 8.30 बजे होगा, जबकि श्री गीता मंदिर पक्खोवाल रोड़ में 108 अखंड ज्योत का प्रज्जवलन सुबह 10.00 बजे से होगा।

शिक्षक पर विद्यार्थियों को अपशब्द बोलने का आरोप

लुधियाना में सरकारी स्कूल पीएयू के एक अध्यापक पर स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गाली निकालने का आरोप लगा है। अभिभावक सुनीता ने कहा कि उनका बेटा स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल अध्यापक ने उनके बेटे से कक्षा में हूटिंग करने वाले का नाम पूछा था। इस पर उनके बेटे ने पता न होने की बात कही। इसके बाद उस अध्यापक ने पहले उनके बेटे व फिर पूरी कक्षा को अपशब्द बोले। इस संबंध में बच्चों के अभिभावक स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल सीमा अग्रवाल से भी मिले। सीमा अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। उसके बाद ही कुछ कह सकेंगी।

यह भी पढ़ें-  लखीमपुर घटना के विरोध में लुधियाना में आप ने पीएम मोदी व योगी का पुतला फूंका, आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.