Move to Jagran APP

Karnal Kisan Mahapanchayat: हरियाणा में किसानाें के धरने से लुधियाना में यात्री रहे परेशान, दिल्ली जाने के लिए नहीं मिली बसें

Karnal Kisan Mahapanchayat हरियाणा के करनाल जिले में किसानाें की महापंचायत ने लुधियाना के यात्रियाें काे परेशानी में डाल दिया है। किसानाें के धरने के कारण प्राइवेट बस चालक जाने से कतरा रहे हैं। बस चालकाें काे नुकसान का डर सता रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 11:47 AM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 01:16 PM (IST)
Karnal Kisan Mahapanchayat: हरियाणा में किसानाें के धरने से लुधियाना में यात्री रहे परेशान, दिल्ली जाने के लिए नहीं मिली बसें
कॉन्ट्रैक्ट बस मुलाजिमों की हड़ताल से यात्रियों का सफर अधर में लटका। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Karnal Kisan Mahapanchayat: कॉन्ट्रैक्ट बस मुलाजिमों की हड़ताल से यात्रियों का सफर अधर में लटक गया हैं। एक तरफ हड़ताल ताे दूसरी ओर मंगलवार काे हरियाणा के करनाल जिले में किसानाें की महापंचायत ने यात्रियाें काे परेशानी में डाल दिया है। हड़ताल में हरियाणा राेडवेज की बसें ही यात्रियाें का एकमात्र सहारा थी, लेकिन किसानाें के धरने के कारण बस चालक दिल्ली के रूटाें पर जाने से कतरा रहे हैं। करनाल में किसानाें ने सड़क मार्ग जाम कर दिया गया है, जिससे बसों और अन्य वाहनों का आवागमन ठप हो गया है।

loksabha election banner

बस स्टैंड पर यात्री विवेक सिंगला, करण वर्मा व प्रमोद मल्होत्रा आदि ने कहा कि उन्हें दिल्ली जाना था और सरकारी बसें तो दूर अब प्राइवेट बसें भी नहीं जा रही है। यात्रियाें ने कहा कि ट्रेन में अग्रिम टिकट बुकिंग ना हो तो बैठने नहीं देते और लगातार बसों की हड़ताल से वह परेशान हैं। हड़ताल के चलते प्राइवेट बस संचालक चांदी कूट रहे हैं। सुबह कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों ने बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बसों का चक्का जाम रखा। कांट्रैक्ट मुलाजिमों का कहना है कि जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

 

सरकारी बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारी सकते में हैं। अधिकारियों का कहना है कि कांट्रैक्ट मुलाजिमों द्वारा किए जा रहा संघर्ष उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों की मांग पर सरकार काफी समय से विचार कर रही हैं और जल्द ही हल निकल जाएगा। वहीं कांट्रैक्ट बस मुलाजिम यूनियन के सतनाम सिंह जसवीर सिंह प्रगट सिंह आदि ने कहा कि सरकार से उन लोगों की बातचीत कई चरणों में हो चुकी है और उनकी मांगें नहीं पूरी की है।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तेज धूप से छुड़ाए पसीने, दोपहर में बादल छाए रहने के आसार

हड़ताल खत्म हाेने काे लेकर असमंजस

बसों की हड़ताल कब खत्म होगी इस बारे में कांटेक्ट बस यूनियन के दिलीप सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से बातचीत होने वाली है। कॉन्ट्रैक्ट बस मुलाजिमों की मांगें माने जाने के बाद बसों की हड़ताल खुल जाएगी और यात्रियों की समस्याएं दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-Punjab Police News: लुधियाना में कानून व्यवस्था हाेगी दुरुस्त, 15 पुलिस चौकियाें काे थानों में किया जाएगा मर्ज; जानें याेजना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.