Ludhiana News: माल विभाग की ओर से लगाई की बुर्जियां उखाड़ी, जमीन पर किया कब्जा, 4 पर केस दर्ज
आरोपितों ने माल विभाग की ओर से लगाई की बुर्जियों को उखाड़ कर जमीन पर कब्जा तक लिया। पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। 78 वर्षीय पीड़ित वृद्धा के शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। डेहलों के गांव खान पुर डंगोरा इलाके में माल विभाग की और से लगाई की बुर्जियों को उखाड़ कर जमीन पर कब्जा करने के आराेप में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।
बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज
एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान गांव खानपुर निवासी उपिंदरजीत सिंह, तेजवीर सिंह, बलजीत सिंह तथा चरणजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उसी गांव में रहने वाली 78 वर्षीय वृद्धा अमर कौर की शिकायत पर उनके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उसकी तथा उसके बेटे जरनैल सिंह की गांव खानपुर डंगोरा में 26 कनाल 4 मरले जमीन है।
माल विभाग की ओर से पैमाइश करके लगाई गईं थी बुर्जिंयां
उनकी जमीन के ठीक आगे बलजीत सिंह तथा चरणजीत सिंह की जमीन है। विगत 9 मई 2022 में उस जमीन की माल विभाग की और से पैमाइश करके उन पर बुर्जिंयां लगाई गईं थी। मगर 12 जून 2022 को आरोपितों ने माल विभाग की और से लगाई की बुर्जियों को उखाड़ कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
तेजधार हथियार से दो युवकों पर हमला
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: शहर में दो अलग-अलग जगहों पर युवकों पर तेजधार हथियार से हमला व मारपीट का मामला सामने आया है। पहला मामला मौलीजागरां स्थित विकास नगर के रहने वाले अजीत ने दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि शुक्रवार रात आशुतोष उर्फ सोनी, विशाल उर्फ पावा, दीपक उर्फ दीपू और भिंडी ने मारपीट की और चाकू से हमला किया।
बीच रास्ते में रोककर की मारपीट
दूसरा मामला मलोया थाने का है। डड्डूमाजरा कालोनी के रहने वाले कुलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को दिल्ली दरबार ढाबा के पास कालोनी में रहने वाले चिराग, रिषभ और लक्की ने उसे बीच रास्ते में रोक कर पहले मारपीट की, उसके बाद तेजधार हथियार से हमला किया। पुलिस ने चिराग को गिरफ्तार किया है।