Move to Jagran APP

494 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

नगर निगम चुनाव मैदान में उतरे 494 प्रत्याशियों में से कितनों की होली इस बार मनेगी इसका फैसला शहर के 10.85 लाख मददाता शनिवार को करेंगे।

By Edited By: Published: Fri, 23 Feb 2018 08:37 PM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2018 10:58 AM (IST)
494 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
494 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
जासं, लुधियाना : नगर निगम चुनाव मैदान में उतरे 494 प्रत्याशियों में से कितनों की होली इस बार मनेगी इसका फैसला शहर के 10.85 लाख मददाता शनिवार को करेंगे। 95 वार्ड के लिए मतदान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए शुक्रवार शाम को ही 5400 से अधिक कर्मचारी ईवीएम और चुनावी सामग्री के साथ ड्यूटी के लिए रवाना हो गए। मतदान के लिए बने कुल 1153 पोलिंग बूथों में से 284 को संवेदनशील और 116 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से 1150 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 4500 जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इनकी निगरानी और पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को रखने के लिए 9 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। 27 फरवरी को मतगणना के साथ ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इन स्ट्रांग रूम की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए होगी। जिस का पासवर्ड संबंधित चुनाव अधिकारियों के साथ-साथ उम्मीदवारों को भी दिया जाएगा। ताकि वह कहीं से भी किसी समय स्ट्रांग को देख सकें। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने मतदाताओं को बिना किसी डर व लालच के मतदान करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी भी दी है अगर कोई भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां रखी जाएगी ईवीएम 1. वार्ड नंबर 2 से 7, 9 से 13 कुंदन विद्या मंदिर स्कूल सिविल लाइन लुधियाना ------- 2. 14 से 19, 21, 23, 24, 25, 26 मालवा खालसा ग‌र्ल्स सीनियर सेंकड़री स्कूल ------- 3. 22, 27 से 35, 40, 35 से 40 खालसा कालेज फॉर वीमेन घुमारमंडी ------- 4. 36 से 39, 41, 42, 46 से 50 गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज ऋषिनगर ------- 5. 8, 20, 51 से 58 व 63 गवर्नमेंट कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स भारत नगर चौक --------- 6. 1, 59, 62, 64, 85 से 88 आर्य कॉलेज ऑडिटोरियम ---------- 7. 79, 83, 84, 89 से 95 एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर ब्यायज -------- 8. वार्ड 43 से 45, 65 से 71 एमजीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फेज 2 दुगरी -------- 9. 72 से 78, 80 से 82 गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर हाइलाइटर 284 संवेदनशील पोलिंग बूथ 116 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ 400 पोलिंग बूथों की होगी वीडियो 5400 चुनावी स्टाफ बूथ के लिए रवाना 4500 सुरक्षा कर्मियों ने संभाली कमान

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.