Move to Jagran APP

आढ़तियों के एक पक्ष ने बनाई एसोसिएशन, घोषित किए पदाधिकारी

माछीवाड़ा सच्चा सौदा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान और पदाधिकारियों के चुनाव के बाद दोफाड़ हुई आढ़ती एसोसिएशन के एकजुट होने की संभावना खत्म हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 09:26 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 09:26 PM (IST)
आढ़तियों के एक पक्ष ने बनाई एसोसिएशन, घोषित किए पदाधिकारी
आढ़तियों के एक पक्ष ने बनाई एसोसिएशन, घोषित किए पदाधिकारी

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा सच्चा सौदा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान और पदाधिकारियों के चुनाव के बाद दोफाड़ हुई आढ़ती एसोसिएशन के एकजुट होने की संभावना खत्म हो गई है। आढ़तियों के एक पक्ष ने नई आढ़ती एसोसिएशन का गठन कर पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार माछीवाड़ा के कुछ आढ़तियों की तरफ से दोफाड़ हुए आढ़तियों को एकजुट करने के लिए शुक्रवार को मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें इस विवाद को हल करने के लिए विचार किया गया। परंतु दूसरे पक्ष को यह फैसला मंजूर न हुआ और झगड़ा बरकरार रहा। इसके बाद शनिवार को अनाज मंडी में नई एसोसिएशन का गठन कर दिया गया। माछीवाड़ा मंडी के 77 में से 47 से अधिक आढ़तियों ने शमूलीयत कर सर्वसम्मति से माछीवाड़ा मंडी आढ़ती एसोसिएशन का गठन किया, जिसके प्रधान तेजिंदर सिंह कून्नर को बनाया गया। इसके अलावा सोहन लाल शेरपुरी और सुरिंदर कुमार कुंदरा सरपरस्त नियुक्त किए गए। एसोसिएशन के बाकी पदाधिकारियों में मोहित कुंदरा और जैदीप सिंह उप प्रधान, कपिल आनंद और अमित भाटिया महा सचिव, परमिंदर गुल्यानी और प्रिंस मिट्ठेवाल ज्वाइंट सचिव, नितिन जैन केशियर और दीपक सूद ज्वाइंट कैशियर नियुक्त किए गए।

इस चुनाव मीटिंग में शक्ति आनंद, अशोक भाटिया, नेक चंद मित्तल, दर्शन कुंदरा, सतीश मित्तल, सोहन लाल कुंदरा, प्रभदीप सिंह रंधावा, गुरबख्श सिंह रंधावा, विनीत अग्रवाल, जगन्नाथ, राजीव कौशल, सुखदेव सिंह काहलों, सरबजीत सिंह, मिंटू सिंह, सुरिंदर बासल, हैपी बासल, रघवीर सिंह बाठ, कृष्ण लाल कालडा, रमेश जैन, पुनीत जैन, नरिंदर सिंह बाबा, सुखदेव सिंह सैणी, हरिंदरपाल सिंह रहीमाबाद, गुरचरन सिंह मिट्ठेवाल, अशोक सूद, सुरिंदर चोपड़ा, लाला कर्म चंद, दर्शन सिंह मिट्ठेवाल, भुपिंदर कपूर, हरिंदरमोहण सिंह कालडा, पवन सिंगला, बलवीर सिंह, सनी सूद, दलजीत बराड़, हरविंदर सिंह शेरिया, अश्वनी सिंगला, तेजिंदर सिंह डीसी, संजीव जैन, जतिंदर कुंदरा, मेहर सिंह गोगिया, सुरिंदर अग्रवाल, वरिंदरपाल शेरपुरी, रमनीक कुमार, सुरजीत सिंह खानपुर, दलजीत सिंह गुरम, कृष्ण गोपाल आनंद, संदीप घई, पाहुल भाटिया, साहिल भाटिया, बलवीर सिंह आदि भी मौजूद थे। 11

किसानों व आढ़तियों की समस्याएं हल करेंगे : तेजिंदर सिंह

माछीवाड़ा मंडी आढ़ती एसोसिएशन के नए चुने गए प्रधान तेजिंदर सिंह कून्नर ने कहा कि वे पार्टी स्तर से ऊपर उठकर सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर किसानों और आढ़तयों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें हल करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी के आढ़तियों ने जो उनको जिम्मेवारी सौंपी है वे पूरी तनदेही से निभाएंगे। मंडी में फड़ों की कमी को दूर करने के लिए विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों के प्रयत्नों से जल्द ही लक्खोवाल में नई मंडी का निर्माण शुरू करवाने के लिए प्रयत्नशील होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.