जागरण संवाददाता, खन्ना : भारतीय जनता पार्टी व्यापार सेल के जिला प्रधान बनाए गए अजय मित्तल बब्बी को खन्ना डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मित्तल संगठन के सदस्य हैं और वे संगठन में रह कर भी हमेशा व्यापारियों के हक के लिए आवाज उठाते रहते हैं। उन्हें बधाई देने व सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अजय मित्तल ने कहा कि वे भाजपा व्यापार सेल के जरिए भी व्यापारियों के हकों की आवाज पंजाब व केंद्र सरकार के सामने उठाते रहेंगे। केंद्र सरकार व्यापारियों की हितैषी पार्टी है और कोविड काल में बड़ा पैकेज व्यापार को दोबारा खड़ा करने के लिए दिया गया। लेकिन, पंजाब सरकार ने व्यापारियों के हक में इस काल के दौरान फैसले नहीं लिए। व्यापारियों व उद्यमियों को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस अवसर पर नरिदर, सुमित चोपड़ा, आशीष शाही, जतिदर विज काला, पंकज, अमित गर्ग, तिरलोचन सिंह, सैंडी गेरा, संजय भी मौजूद रहे।