Move to Jagran APP

फ्लायर : बाढ़ की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट

बाढ़ की संभावना को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा जारी हाई अलर्ट का हवाला देकर डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टिया रद्द करने के आदेश जारी किए है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 25 Sep 2018 08:30 AM (IST)
फ्लायर : बाढ़ की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट
फ्लायर : बाढ़ की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट

-- जिला व सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित

loksabha election banner

-- आर्मी हाई अलर्ट पर

-- डिप्टी कमिश्नर की अपील न घबराएं लोग प्रशासन के प्रबंध पूरे

फोटो 49

जागरण संवाददाता, लुधियाना

बाढ़ की संभावना को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा जारी हाई अलर्ट का हवाला देकर डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टिया रद्द करने के आदेश जारी किए है। बिना मंजूरी कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना स्टेशन नहीं छोड़ेगा न ही अपना मोबाइल बंद करेगा। 25 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे पर स्टाफ डयूटी पर हाजिर रहेगा। शहर में जिला प्रशासन कंट्रोल रुम स्थापित करेगा जबकि सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रुम बनाने की जिम्मेदारी संबधित एसडीएम की होगी।

------------------------------

पंजाब सरकार के आदेश पर आर्मी अलर्ट

डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि पंजाब सरकार ने संभावित बाढ़ को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते आर्मी को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। वहीं अधिकारियों को कहा गया है कि बचाव योजना तैयार करके बाढ़ की स्थिति में लोगो के ठहराव का प्रबंध भी किया जाए।

-----------------------

किश्ती, चप्पू, तिरपाल, तैयार रखे

जिले से संबधित सभी एसडीएम को बाढ़ के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री मसलन किश्ती, चप्पू, तिरपाल, बांस, लाइफ जैकेट इत्यादि तैयार रखने के निर्देश भी डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने कहा है। पंजाब पुलिस व होमगार्ड को किश्ती चलाने वाले ट्रेंड लोगो की लिस्ट तैयार करके उसे जिला प्रशासन को भेजने के लिए कहा गया है।

नगर निगम, पीडब्लूडी विभागों को ठेकेदार, स्टाफ सहित बेलदार मजदूर व अन्य कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति में सहयोग देने के लिए तैयार रखने के लिए कहा गया है। वहीं रीजनल ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी को संभावित बाढ़ के दौरान राहत सामग्री, साजो सामान को घटनास्थल पर पहुंचाने के लिए समुचित वाहनों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।

--------------------------

चार टीमों का गठन करेगा बिजली बोर्ड

आपात स्थिति के दौरान टेंपरेरी कनेक्शन देने व मेंटनेस के लिए बिजली बोर्ड चार टीमों का गठन करेगा। जो नोडल अधिकारी की देखरेख में काम करेगी। वहीं फूड सप्लाई विभाग को आपात स्थिति में फंसे लोगो के लिए खाने की सामग्री तैयार रखने के भी निर्देश जारी हुए है। वहीं पशुपालन विभाग बाढ़ की गिरफ्त में आने वाले इलाकों से पशुओं को हटाकर उनकी देखभाल करेगा व खेतीबाड़ी विभाग उनके लिए चारे का प्रबंध करेगा।

------------------------

डीसी की अपील न घबराएं लोग

डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने लोगो से अपील की है कि वह घबराए न प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए प्रबंध पूरे किए हुए है।

----------------------

बाढ़ की स्थिति में यहां करे संपर्क

कंट्रोल रुम नंबर

डिप्टी कमिश्नर कार्यालय 0161 2433100

लुधियाना पूर्वी 0161 2400150

लुधियाना पश्चिम 0161 2412555

जगराओं 01624 223226

समराला 01628 262354

रायकोट 01624 264350

पायल 01624 276892

खन्ना 01628 226091

ड्रेनेज विभाग 0161 2520232

पशुपालन विभाग 0161 5017728

सिविल सर्जन 0161 244193

पुलिस कमिश्नरेट 100, 0161 2414932, 9815800251, 7837018500, 8558940825


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.