Ludhiana Crime: धारदार हथियार के बल पर दुकानदार से लूटे 12 हजार, मोटरसाइकिल पर सवार थे तीन बदमाश, मामला दर्ज
Ludhiana Crime कंगनवाल के सूआ रोड इलाके में बिना नंबर मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाश एक दुकानदार को दात दिखा कर उससे 12 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। अब थाना साहनेवाल पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।