Move to Jagran APP

लुधियाना शहर कांग्रेस अध्यक्ष राणा बोले, चन्नी सरकार ने 111 दिन में लिए 100 एतिहासिक जनहित के फैसले

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के कार्यकारी अध्यक्ष डिंपल राणा ने कहा कि चन्नी सरकार ने सिर्फ घोषणाएं ही नहीं की बल्कि विरोधी दलों की तरफ से की जा रही आलोचना को भी विराम लगा दिया। कांग्रेस नेतृत्व की राजनितिक कुशलता का भी प्रत्यक्ष प्रमाण दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 11:35 AM (IST)Updated: Mon, 10 Jan 2022 11:35 AM (IST)
लुधियाना शहर कांग्रेस अध्यक्ष राणा बोले, चन्नी सरकार ने 111 दिन में लिए 100 एतिहासिक जनहित के फैसले
लुधियाना में कांग्रेस नेता डिंपल राणा वर्कर्स को लड्डू बांटते हुए। (जागरण)

जासं, लुधियाना। जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के कार्यकारी अध्यक्ष डिंपल राणा के नेतृत्व में विधानसभा उत्तरी स्थित शिवपुरी चौक में कांग्रेसजनों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में सूबा सरकार के 111 दिन के कार्यकाल की सरहना की। उन्होंने इस दौरान जनहित में लिए गए 100 ऐतिहासिक फैसलों पर खुशी का इजहार किया। डिंपल राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से 111 दिनों में लिए गए जनहित निर्णयों से लोगों को भारी राहत मिली है। कांग्रेस सरकार ने इस अवधि के दौरान राज्य के हर वर्ग के उत्थान के प्रयास किए। चन्नी सरकार ने सिर्फ घोषणाएं ही नहीं की बल्कि विरोधी दलों की तरफ से की जा रही आलोचना को भी विराम लगा दिया। कांग्रेस नेतृत्व की राजनितिक कुशलता का भी प्रत्यक्ष प्रमाण दिया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव 2022: भंडारे में डेरा सच्चा साैदा का 'शक्ति प्रदर्शन', पंजाब के सभी दलों के नेता नतमस्तक

20 लाख परिवारों के बिजली बिल किए माफ

इस दौरान उन्होंने पिछले 111 दिनों में 20 लाख परिवारों के बिजली बिल माफ करने, 69 लाख परिवारों को बिजली प्रति यूनिट तीन रुपये सस्ती देने, लाल लकीर में रहने वाले लोगों को मकानों की मलकियत के दस्तावेज सौंपने, शहरी क्षेत्रों में सस्ती दर पचास रुपये प्रति घर पानी उपल्बध करवाने, जनरल कैटेगरी कमीशन का गठन, स्कूली शिक्षा में पंजाबी भाषा दसवीं तक अनिवार्य करने, व्यापारी वर्ग के वैट के लंबित मामलों को हल करने सहित 1168 करोड़ रुपये राशि के पंचायतों के बिल माफ करने व किए अन्य कार्यों की प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव 2022: उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे आब्जर्वर, 10 हजार से ज्यादा नहीं कर सकेंगे कैश पेमेंट

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर तजिन्द्र चहल, समीर शर्मा, नवनीश मल्हाेत्रा, हरीश दुआ, पंकज चौधरी, रजनीश सूद, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-अभिनेता सोनू सूद की बहन माेगा से हाे सकती है कांग्रेस प्रत्याशी, सीएम चन्नी आज करेंगे पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.