Ludhiana News: कनाडा में छात्रों की फीस जमा कराने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने अभिभावकों से 28.20 लाख ठगे
Ludhiana इम्मीग्रेशन का काम करने वाले उक्त आरोपित ने उसे बातों में उलझा कर फीस जमा कराने का झांसा देकर उससे 22.10 लाख रुपये ले लिए। मगर कालेज की फीस जमा कराने की बजाय वो रकम खुद ही हड़प कर गया। उसके बदले में आरोपित ने उसे फर्जी रसीदें दीं।