Ludhiana: दोस्त की जगह पेपर देने सेंटर पहुंचा युवक, चेकिंग के दौरान खुली पोल, एक गिरफ्तार तो दूसरा फरार

Ludhiana Crime एक युवक अपने दोस्त की जगह दसवीं के पंजाबी-ए का पेपर देने के लिए सेंटर में पहुंच गया। मगर चेकिंग के दौरान उसकी पोल खुल गई। मौके पर ही सुपरिंटेंडेंट ने पुलिस बुला कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।