Move to Jagran APP

सरकारी चावल चुरा कर बेचने वाले 8 काबू, 5 फरार

सरकारी चावल को चुरा कर आगे बेचने वाले गिरोह का पर्दफाश करते हुए पुलिस जिला लुधियाना देहात ने ऑठ लोगों को काबू करके उनके पास से 360 बोरी चावल बरामद किए। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए। इस संबध में एसएसपी वरिदर सिंह बराड ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधी अनसरों पर नजर रखने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम दौरान विभिन्न पुलिस पार्टियों की ओर से शहर के चारों तरफ नाकाबंदी की जाती है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 May 2019 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2019 06:26 AM (IST)
सरकारी चावल चुरा कर बेचने वाले 8 काबू,  5 फरार
सरकारी चावल चुरा कर बेचने वाले 8 काबू, 5 फरार

संवाद सहयोगी, जगराओं

loksabha election banner

सरकारी चावल को चुरा कर आगे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस जिला लुधियाना देहात ने आठ लोगों को काबू करके उनके पास से 360 बोरी चावल बरामद किए। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए। इस संबध में एसएसपी वरिदर सिंह बराड ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम दौरान विभिन्न पुलिस पार्टियों की ओर से शहर के चारों तरफ नाकाबंदी की जाती है। डीएसपी डी दिलबाग सिंह, डीएसपी गुरदीप सिंह के निर्देश पर थाना सदर के प्रभारी इंसपेक्टर किक्कर सिंह की अगुवाई में एएसआई शरनजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत ड्रेन पुल मलक रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान सूचना मिली कि होमगिरी गोदाम गांव मलक में विभिन्न सरकारी विभागों के चावल डंप किया जाता है। जिसकी ओरजीओ कंपनी देख रेख करती है। इस कंपनी में काम करने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी निवासी बाग खेता राम गोदाम के प्रभारी, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, दलविदर सिंह निवासी गांव कुलीवाल जमालपुर लुधियाना, राहुल निवासी गुरु नानक नगर जगराओं, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव चीमना गोदामों से चावल चुराने के लिए सुरक्षा गार्डों से मिलीभगत करके आगे बेचने का धंधा करते हैं। राहुल को कंपनी ने चावल चोरी के आरोप लगा कर कंपनी से निकाल दिया था। यह सभी अन्य लोगों के साथ मिलकर शनिवार को भी राहुल के पिता फौजदार आरके राइस मिल अजीतवाल का मुनीम है, की ओर से भेजी गई गाड़ी ट्रक नंबर पीबी-03 क्यू 9293 में होमगिरी गोदाम से चावल चोरी करके उक्त ट्रक में भर के बेचने के लिए जा रहे थे।

इनके साथ अनिल कुमार, सुनील कुमार, जय किशन कुमार, घनश्याम कुमार, मंटू कुमार, इंदल, श्याम कुमार जो कि मजदूरी करते हैं। इसके लिए पक्के तौर पर चावल चुराने का काम करते हैं। एसएसपी अनुसार सूचना के आधार पर इन सभी पर थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस पार्टी ने रेड करके चीमना के पुल सूआ पर अनिल कुमार निवासी खिला थाना मउआ जिला साहरसा बिहार, सुनील कुमार निवासी प्रइआ थाना समसराज जिला साहरसा बिहार, जय किशन निवासी चौथा बादशाह थाना समसराज बिहार, घनश्याम निवासी पामा टोल घुनसा थाना सोबाजर बिहार, मंटू कुमार निवासी फतेहपुरिया थाना समसराज बिहार, इंदल निवासी फतेहपुर परीया बिहार, श्याम कुमार निवासी पामा टोल घुनसा बिहार, अनिल कुमार निवासी मालीअखा थाना बिदलौर बिहार सभी ततकाल निवासी अजीतवाल को ट्रक समेत काबू कर लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर 360 बोरी प्रति बोरी 50 किलो ग्राम चावल बरामद हुए।

एसएसपी ने बताया कि मौके पर से हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी गोदाम इंचार्ज, निवासी बाग खेता राम जगराओं, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी कुलीवाल जमालपुर लुधियाना, राहुल निवासी गुरु नानक नगर जगराओं, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव चीमना और फौजदार मुनीम आरके राइस मिल अजीतवाल फरार होने में सफल हो गए। काबू किए गए आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.