Move to Jagran APP

मेहनत और लगन के आगे हारी गरीबी, युवा हरप्रीत ने यू-ट्यूब से सिल्वर प्ले बटन पाकर कायम की मिसाल Ludhiana News

अगर जीवन में आगे बढ़ने की ललक हो तो मदद करने वाले भी मिल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हरप्रीत सिंह के साथ हुआ। उन्होंने हाल में यूट्यूब का सिल्वर प्ले बटन जीता है।

By Edited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 05:30 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 09:53 AM (IST)
मेहनत और लगन के आगे हारी गरीबी, युवा हरप्रीत ने यू-ट्यूब से सिल्वर प्ले बटन पाकर कायम की मिसाल Ludhiana News
मेहनत और लगन के आगे हारी गरीबी, युवा हरप्रीत ने यू-ट्यूब से सिल्वर प्ले बटन पाकर कायम की मिसाल Ludhiana News

जगराओं, [बिंदू उप्पल]। अगर जीवन में आगे बढ़ने की ललक और लगन हो तो मदद करने वाले भी मिल जाते हैं। इसकी मिसाल बन गए हैं जगराओं के 21 वर्षीय हरप्रीत सिंह। उन्होंने 13 मार्च 2019 को यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन जीता है। यहां उनके चैनल Techie Tweaks के 2,23,516 सबसक्राइबर हैं। इस पर दो करोड़ 43 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। हरप्रीत ने यह मुकाम बड़ी मुश्किलों के बीच हासिल किया है। सात साल पहले पिता गुरप्रीत सिंह की मौत के बाद घर की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी। फीस न भर पाने के कारण स्कूल छोड़ने की नौबत आ गई थी। तब सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स ने मदद की, पढ़ाई नहीं छोड़ने दी। इस छोटी सी मदद की बदौलत आज हरप्रीत अपने सपने साकार कर रहा है।  

loksabha election banner

दरअसल, Punjab Agricultural University से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने वाले हरप्रीत को टेक्नोलॉजी की बारीक जानकारी है। इसी कारण उन्होंने यूट्यूब पर Techie Tweaks चैनल बनाया और वीडियो अपलोड करनी शुरू की। इसमें सभी प्रकार के स्मार्टफोन, कंप्यूटर व उनसे संबंधित एसेसरीज का Review किया जाता है। वे व्यूअर्स को टेक्नोलॉजी के मेरिट व डिमेरिट के बारे में बताते हैं। हरप्रीत ने 30 अप्रैल, 2016 अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करनी शुरू की। अभी तक वो 866 टेक्नोलॉजी से जुड़ी वीडियो डाल चुके हैं। जिसको लेकर स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग व अपलोड खुद करते हैं।

PAU ने भी अपने फेसबुक पेज पर दिया चैनल का लिंक

हरप्रीत सिंह ने बताया कि इसके लिए गूगल कोई वेतन नहीं देता है। गूगल के प्रोडक्शन एड सेंस के साथ चैनल को लिंक करना पड़ता है और फिर उनकी वीडियो के साथ जो वीडियो आती है, उसके जरिए पैसे बनते है। कमाई में 45 प्रतिशत हिस्सा गूगल और 55 प्रतिशत हरप्रीत को मिलता है। हरप्रीत ने बताया कि उनके काम को यू-ट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन देकर सराहा है। वहीं, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने भी उनके चैनल को अपने फेसबुक पेज पर लिंक किया है।

यू-ट्यूब से डायमंड प्ले बटन लेना है लक्ष्य

अब हरप्रीत सिंह का लक्ष्य यू-ट्यूब से डायमंड प्ले बटन लेना है, जिसका लक्ष्य एक करोड़ सबसक्राइबर बनाना है। हरप्रीत सिंह टेक्नोलजी के क्षेत्र में स्टार्टअप बनाने वाला पहला युवा है। कई अन्य क्षेत्रों के 7 युवक भी अब विभिन्न ब्रांड्स के लिए उनके चैनल के साथ लिंक करने के लिए संपर्क कर रहे हैं।

मां को देना चाहता हूं हर खुशी

हरप्रीत ने कहा कि मेरे परिवार ने आर्थिक तंगी बहुत देखी है। अब जो मैं पांच से 35 हजार कमाने के योग्य हो गया हूं तो मैं अपनी मां परविंदर कौर व छोटी बहन सिमरनप्रीत को हर वह खुशी देना चाहता हूं जो अभी तक हमें नहीं मिली है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.