Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव में सांसद रवनीत बिट्टू ने 50 लाख, सिमरनजीत बैंस ने खर्चे 20 लाख रुपये

लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरा जिला विशालकाय होर्डिंग्स बैनर पोस्टर इत्यादि से पटा पड़ा था। बड़ी-बड़ी रैलियों में शानदार इंतजाम थे।

By Edited By: Published: Tue, 28 May 2019 07:21 AM (IST)Updated: Tue, 28 May 2019 01:21 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में सांसद रवनीत बिट्टू ने 50 लाख, सिमरनजीत बैंस ने खर्चे 20 लाख रुपये
लोकसभा चुनाव में सांसद रवनीत बिट्टू ने 50 लाख, सिमरनजीत बैंस ने खर्चे 20 लाख रुपये

लुधियाना, [राजेश शर्मा]। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार में पूरा जिला विशालकाय होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर इत्यादि से पटा पड़ा था। बड़ी-बड़ी रैलियों में शानदार इंतजाम थे। सैकड़ों गाड़ियां प्रचार करते हुए इधर से उधर भागती रहीं। इसके बावजूद अगर आपको उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को जमा करवाए गए खर्च का ब्योरा बताएं तो हैरान हो जाएंगे कि इतने सस्ते में इतना बड़ा इंतजाम कैसे हो गया। आंकड़ों की बात करें तो चुनाव आयोग द्वारा तय की गई 70 लाख की सीमा को कोई भी उम्मीदवार छू नहीं पाया। अभी तक उम्मीदवारों ने 16 मई तक के खर्च का ही ब्योरा दिया है।

loksabha election banner

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर को जमा करवाए गए चुनावी खर्च ब्योरे के अनुसार सबसे अधिक खर्च कांग्रेस के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने 52 लाख 80 हजार 459 रुपये खर्च किया। वहीं 30 लाख 90 हजार 220 रुपये खर्च करके शिरोमणि अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार महेश इंदर सिंह गरेवाल दूसरे नंबर पर रहे। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक व पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह बैंस 20 लाख आठ हजार 782 रुपये ही खर्च किए। आम आदमी पार्टी के उम्मीवार तेजपाल सिंह का खर्च तो 4 लाख 17 हजार 779 पर ही थम गया।

क्या है रिकार्ड 

डिप्टी कमिश्नर को सौंपे गए रिकार्ड के मुताबिक दर्शन सिंह ने मात्र 28 हजार 270 रुपये ही खर्च किए। इसी तरह चुनाव लड़ रहे रिटायर्ड एक्सईएन बलदेव राज कतना ने भी सिर्फ 29170 रुपये ही खर्च किए। किसने कितना किया खर्च महेश इंदर सिंह गरेवाल शिअद 30,90,220 रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस 52,80,459 सिमरजीत बैंस लोक इंसाफ पार्टी 20,08,782 तेजपाल सिंह आम आदमी पार्टी 4,17,779 राम सिंह दीपक बहुजन मुक्ति मोर्चा 50,819 बलजीत सिंह भारत प्रभात पार्टी 2,54,903 मोहिंदर सिंह आजाद 85,945 सुखविंदर सिंह एनसीपी 64,104 मोहम्मद नसीम अंसारी राष्ट्रीय सहारा पार्टी 1,11,177 दर्शन सिंह जय जवान जय किसान पार्टी 28,270 अमरजीत सिंह भारतीय लोकसेवा दल 87,215 दिलदार सिंह आंबेदकराइट पार्टी ऑफ इंडिया 57,500 बलदेव राज कतना नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी 29,170 जयप्रकाश जैन आजाद 1,04,630 रविंदरपाल सिंह आजाद 80,750 जसदीप सिंह आजाद 2,81,484 दलजीत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया 1,00,174 बिंटु कुमार टांक अंबेदरक नेशनल कांग्रेस 1,06,147 राजिंदर कुमार हिंदू समाज पार्टी 70,875 प्रदीप सिंह समाज अधिकार कल्याण पार्टी 37,126 ब्रिजेश कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया 89,311 दविंदर भगरिया हिंदुस्तान शक्ति सेना 4,56,130।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.