Move to Jagran APP

ओरन कबड्डी में लसाड़ा विजेता और महोली उपविजेता

माता साहिब कौर और स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से गुरुद्वारा मंजी साहिब और ग्राम पंचायत जरखड़ के सहयोग के साथ करवाई जा रही खेलों का समापन हो गया। इस दौरान अतिथियों और प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 08:19 PM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 08:19 PM (IST)
ओरन कबड्डी में लसाड़ा विजेता और महोली उपविजेता
ओरन कबड्डी में लसाड़ा विजेता और महोली उपविजेता

जागरण संवाददाता, लुधियाना : माता साहिब कौर और स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से गुरुद्वारा मंजी साहिब और ग्राम पंचायत जरखड़ के सहयोग के साथ करवाई जा रही खेलों का समापन हो गया। इस दौरान अतिथियों और प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पहलवान सिकंदर सिंह आलमगीर, मेजर सिंह पहलवान, घुंगराणा डायरेक्टर मिल्क प्लांट अंतरराष्टीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू कुन्नर, कोट गंगूराय, इंदिरजीत सिंह कलसियां और फरियाद अली का विशेष सम्मान किया।

loksabha election banner

ओपन कबड्डी के मुकाबले करवाए गए। इसमें लसाड़ा की टीम विजेता और महोली टीम उपविजेता रही। इसमें पहला इनाम 71 हजार रुपये स्व. हरभजन सिंह गिल की याद में परमजीत सिंह घवद्दी के परिवार और दूसरा इनाम 41 हजार रुपये वरिदर सिंहजरखड़ की याद में हरपाल सिंह अमेरिका के परिवार की तरफ से दिया। बेस्ट रेडर को कुलतार सिंह मंड भुट्टा की तरफ से 11 हजार और बेस्ट जाफी को वरिदर सिंह भुट्टा की तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया गया। कुश्ती का पहला इनाम 21 हजार रुपये स्व. सर्जन सिंह सरींह की याद में मास्टर उजागर सिंह के परिवार और दूसरा इनाम 11 हजार रुपये मास्टर धर्मपाल की याद में प्रिसिपल रामदेव और अनूप कुमार के परिवार की तरफ से दिया गया। शाम को गायक जोड़ी हरिदर संधू और अमन धारीवाल का खुला अखाड़ा लगाया गया।

इस मौके पर सरप्रस्त हरपाल सिंह चहल, चेयरमैन परमजीत सिंह, क्लब के प्रधान मनविदर सिंह, हैप्पी सरपंच, बलजिदर सिंह, जरखड़ साबका सरपंच दविदर सिंह, डिम्पी प्रधान, गुरुद्वारा कमेटी दिलबाग सिंह,सीनियर मीत प्रधान कश्मीरा सिंह, मीत प्रधान सतिदर सिंह, तपिदर सिंह, खजांची बलजीत सिंह, राजू मीडिया सलाहकार, मास्टर शिगारा सिंह, जरनैल सिंह पहलवान, सरदूल सिंह, कुलविदर सिंह, स्वरूप सिंह, मुख्तयार सिंह, प्रीत महिदर सिंह, सतिदर सिंह, सर्बजीत सिंह, मंगी खानपुर, प्रधान हरविदर सिंह, खानपुर मेजर, पहलवान रणधीर सिंह, जंग सिंह, बचित्तर सिंह, सुमेर सिंह, शैली सज्जन सिंह, निर्भय सिंह, मेजर सिंह, देतवाल जगजीत सिंह, अवतार सिंह, मनेजर मिल्क प्लांट यादविदर सिंह, दुग्गरी परमजीत सिंह पम्मा, बुआणि कर्म सिंह पल्ला, सरपंच यूनियन ब्लाक दोराहा मास्टर मनमोहन सिंह, जमालपुर यादविदर सिंह जंडयाली, चेयरमैन जिला परिषद जगजीत सिंह, सुखविदर सिंह गरचा, सरपंच नवांपिड, सर्बजीत सिंह, मंगी खानपुर, हरमिदर सिंह, खानपुर राज के साथ इलाका वासी शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.