Move to Jagran APP

गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने कौंसिल और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रेलवे लाइन पार इलाके के लोगों ने गंदे पानी के जलभराव और सीवरेज की समस्या को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

By Edited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 08:30 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 10:49 AM (IST)
गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने कौंसिल और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने कौंसिल और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जेएनएन, खन्ना। रेलवे लाइन के पास रहने वाले लोगों के लिए गंदे पानी और सीवरेज की समस्या जी का जंजाल बनी हुई है। वहीं आने वाले चुनावों के लिए भी यह एक बड़ा मुद्दा बनने की संभावना है। इसी कड़ी के अंतर्गत रविवार को रेलवे लाइन पार इलाके के लोगों ने गंदे पानी के जलभराव और सीवरेज की समस्या को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान लोग गंदे पानी में ही खड़े हो गए और रोष जताया। प्रदर्शन के दौरान इकट्ठा हुए सीवरेज डालो संघर्ष कमेटी और लोक आवाज पंजाब के नेताओं ने बताया कि प्रशासन नगर कौंसिल खन्ना और पार्षदों द्वारा उन्हें सीवरेज के टेंडर लगाने के सब्जबाग दिखाए जा रहे, जिन्हें बाद में रद कर दिया गया। इसके चलते संबंधित इलाके के लोग गंदे पानी की समस्या के कारण नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं।

prime article banner

उन्होंने कहा कि अगर अब भी यह टेंडर नहीं लगाए गए और इलाके में सीवरेज उपलब्ध नहीं करवाई गई तो वह आने वाली लोकसभा चुनाव 2019 का बायकाट कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। इस अवसर पर फेवरेट डालो संघर्ष विकास समिति के चेयरमैन मास्टर राजिंदर सिंह, तजिंदर सिंह आर्टिस्ट, ओमकार सिंह सत्तू, बाबा बुद्ध सिंह, प्रीतम सिंह, डॉ. शिवकुमार शर्मा, सुखचैन सिंह, नेत्र सिंह, बलदेव सिंह, नरेंद्र कुमार, कमल कपूर, काहन सिंह, पंडित द्विवेदी, सतपाल सिंह, चरण सिंह, बलबीर सिंह, सौरव, कुलदीप कुमार, चरण सिंह, गुरदीप सिंह, हरबंस सिंह, सुरेंद्र कुमार, करमजीत सिंह, सौरभ गोपाल, सुरेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।

इलाके में बीमारियां फैलने का खतरा

रेलवे लाइन पर के गुरु तेग बहादुर नगर, नंदी कॉलोनी, जगत कॉलोनी, आजाद नगर, गोदाम रोड आदि इलाकों में गंदे पानी की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। हर गली में खड़ा गंदा पानी बीमारियों को दावत दे रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि गंदे पानी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि सीवरेज डालना तो एक तरफ अब तो सफाई भी व्यवस्था भी चरमरा चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.