Move to Jagran APP

चीन मेें फंसे पंजाब के Merchant navy officer जगबीर, शिप की कर रहे थे अगुआई

Merchant navy officer जगबीर सिंह पांच माह से चीनी पुलिस की हिरासत में हैं। शिप की अगुआई करने वाले जगबीर का परिवार अब तक उनकी रिहाई का इंतजार कर रहा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 03:44 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 06:02 PM (IST)
चीन मेें फंसे पंजाब के Merchant navy officer जगबीर, शिप की कर रहे थे अगुआई
चीन मेें फंसे पंजाब के Merchant navy officer जगबीर, शिप की कर रहे थे अगुआई

जेएनएन, जगराओं (लुधियाना)। भारतीय मर्चेट नेवी के अफसर (Merchant navy officer) जगबीर सिंह पांच माह से चीनी पुलिस की हिरासत में हैं। चाइनीज पीपल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स (Chinese People's Armed Police Force) ने मुंबई की मारविन कंपनी का शिप लेकर गए जगबीर व पांच अन्य क्रू सदस्यों को 16 जुलाई को हिरासत में ले लिया था। पांच अन्य को तो रिहा कर दिया गया है, लेकिन शिप की अगुआई करने वाले जगबीर का परिवार अब तक उनकी रिहाई का इंतजार कर रहा है।

loksabha election banner

चीन रवानगी से पहले कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया था कि सभी आवश्यक कागजात पोर्ट पर सौंपे जाएंगे, लेकिन वहां पहुंचते ही पुलिस ने शिप को घेरे में लेकर स्टाफ को हिरासत में ले लिया। जगबीर पूरे दस्तावेज नहीं दिखा सके। 31 वर्षीय जगबीर सिंह जगराओं के गांव चीमा के अकाली सरपंच परमिंदर सिंह के बेटे हैं।

परिवार ने पीएम और विदेश मंत्री से की अपील

परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हस्तक्षेप की अपील की है। जगबीर के पिता सरपंच परमिंदर सिंह ने बताया कि जगबीर उनका इकलौता बेटा है। उसने 2009 में मर्चेट नेवी ज्वाइन की थी। इसी साल उसने मारविन कंपनी ज्वाइन की थी। हाल ही में उनके दादा का भी निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: Tuition teacher के भाई ने किया दसवीं छात्रा को ब्लैकमेल, करता रहा बार-बार दुष्कर्म

कंपनी नहीं कर रही प्रयास

जगबीर की पत्नी गगनदीप कौर ने कहा कि वह और उनका परिवार जगबीर की रिहाई के लिए दिन-रात परेशान है। कंपनी कोई प्रयास नहीं कर रही। उन्होंने डायरेक्टर जनरल ऑफ शिपिंग से संपर्क किया तो उन्होंने कंपनी को मामला हल करने के निर्देश दिए। इसके बावजूद कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। शंघाई में जगबीर की पैरवी कर रही वकील ने पंजाब सरकार व केंद्र सरकार से मदद मांगी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.