Move to Jagran APP

Ludhiana News: पीयू चंडीगढ़ वार्षिक एथलेटिक्स मीट में GHG खालसा कालेज के खिलाड़ी चमके, कई पदक जीते

Ludhiana News जगराओं के जीएचजी खालसा कालेज गुरूसर सुधार के एथलीटों ने एथलेटिक्स मीट में परचम लहराया है। इस उपलब्धि पर कालेज के प्रिंसिपल डा.हरप्रीत सिंह ने एथलीटों व टीम इंचार्ज डा.बलजिंदर सिंह को भी बधाई दी है।

By Bindu Uppal Edited By: Vipin KumarPublished: Sun, 27 Nov 2022 04:54 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 04:54 PM (IST)
Ludhiana News: पीयू चंडीगढ़ वार्षिक एथलेटिक्स मीट में GHG खालसा कालेज के खिलाड़ी चमके, कई पदक जीते
Ludhiana News: एथलेटिक्स मीट में जीएचजी खालसा कालेज के एथलीटों की हौसला अफजाही करते डा.बलजिंदर सिंह व अन्य। (जागरण)

जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। Ludhiana News: जीएचजी खालसा कालेज गुरूसर सुधार के एथलीटों ने 21 से 23 नवंबर 2022 तक चंडीगढ़ में हुई पंजाब यूनिवर्सिटी की वार्षिक एथलेटिक्स मीट में एक स्वर्ण, 5 चांदी व 3 कांस्य पदक जीत कर कालेज का नाम रोशन किया। रणजोत एमकाॅम सेकेंड के विद्यार्थी ने 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। इसी दौड़ में बीए भाग पहला के जश्नदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता। हैमर थ्रो मुकाबले में इंद्रप्रीत सिंह गिल ने चांदी व अरविंद सिंह गिल ने कांस्य पदक जीता।

loksabha election banner

एथलीटों व टीम इंचार्ज काे दी बधाई

4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में सपिंदर तुषार,प्रश्नजीत ,जश्नदीप,रणजोत ने क्रमवार चांदी का पदक जीता। 400 मीटर में जश्नदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता। कालेज के प्रिंसिपल डा.हरप्रीत सिंह ने उपरोक्त प्राप्तियों के लिए एथलीटों व टीम इंचार्ज डा.बलजिंदर सिंह को भी बधाई दी। इस मौके पर विभाग मुखी व टीम इंचार्ज डा.बलजिंदर सिंह ने कहा कि जीएचजी खालसा कालेज गुरूसर सुधार में सूबे के अन्य कालेजों के मुकाबले सबसे उत्तम आधुनिक तकनीक से लैस खेल सुविधाएं उपलब्ध है जहां पर खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य बनने में सहायक होता है।

सीटी यूनिवर्सिटी ने नेशनल फार्मेसी सप्ताह मनाया

जगराओं। स्कूल आफ फार्मासियूटिकल साइंस ने मैकलीओल्ड लिमिटेड के प्रधान गोपाल शर्मा द्वारा एक भाषण का आयोजन किया गया। यह यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मासियूटिकल साइंस की ओर से नेशनल फार्मेसी सप्ताह दौरान मनाया गया। इस मौके पर फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए एक सेंशन का आयोजन किया गया। जिसमें मैकेलोयड फार्मासियूटिकल लिमिटेड के प्रधान व क्लस्टर हेड, सेल एंड मार्केटिंग गोपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को फार्मेसी के अवसरों के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने व इंटरव्यू को करने के कुछ नुस्खे सांझे किए। सीटीयू के कार्यकारी वीसी डा.सतीश कुमार ,स्कूल आफ फार्मासियूटिकल साइंस के एसोसिएट डीन बलजिंदर सिंह बाजवा, प्रिंसिपल वीर विक्रम व फार्मेसी के सारे फैकल्टी सदस्य माैजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.