Move to Jagran APP

एक अक्तूबर से पंजाब में ट्रेनें मुकम्मल तौर पर करेंगे बंद : लक्खोवाल

भारतीय किसान यूनियनों की 31 किसान जत्थेबंदियों की ओर से कृषि विधेयक को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 01:49 AM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 01:49 AM (IST)
एक अक्तूबर से पंजाब में ट्रेनें मुकम्मल तौर पर करेंगे बंद : लक्खोवाल
एक अक्तूबर से पंजाब में ट्रेनें मुकम्मल तौर पर करेंगे बंद : लक्खोवाल

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : भारतीय किसान यूनियनों की 31 किसान जत्थेबंदियों की ओर से कृषि विधेयक को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर कानून वापस नहीं लिए तो एक अक्तूबर से पंजाब में ट्रेन चलने नहीं देंगे।

loksabha election banner

भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के महासचिव हरिदर सिंह लक्खोवाल के नेतृत्व में कोहाड़ा चौक पर सड़क जाम करके रोष प्रदर्शन किया गया। लक्खोवाल ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों की तरफ से लिए फैसले अनुसार एक अक्तूबर से पंजाब में चल रही रेल गाड़ियां अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएंगी और सात अक्तूबर की किसान जत्थेबंदियों की बैठक में अगले संघर्ष की रूप-रेखा बनाई जाएगी। इस रोष प्रदर्शन में अवतार सिंह मेहलों, गुरविदर सिंह कूंमकलां, गरचरन सिंह, सरबजीत सिंह धनानसू, रघबीर सिंह कूंमकलां, गुरप्रीत सिंह साहबाणा, दलजीत सिंह सरपंच, भजन सिंह, सुखवंत सिंह जस्सोवाल, ज्ञान सिंह मंड आदि शामिल हुए। मुनीम यूनियन ने अनाज मंडी में फूंका केंद्र सरकार का पुतला जागरण संवाददाता, खन्ना : मुनीम यूनियन अनाज मंडी खन्ना की ओर से प्रधान हरमेश कुमार बत्ता के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान बत्ता ने कहा कि मुनीम यूनियन डट कर किसानों और आढ़तियों के संघर्ष के साथ खड़ी है। कृषि कानून से न सिर्फ किसानों और आढ़तियों का नुकसान होगा, बल्कि इससे हर वर्ग प्रवाहित होगा।

इस मौके दीपक कुमार, राजेश कुमार, सुखदर्शन सिंह, सिमरपाल सिंह मेहंदीपुर, गोल्डी तिवारी, जसवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, विक्रमजीत सिंह, मेजर सिंह, प्रेम चंद, बलदेव शर्मा, तरसेम सिंह काला, सुशील कुमार, सुनील कुमार, लाल मोहम्मद, संजीव कुमार संजू, पप्पी, कमल लद्दड़, रणवीर राणा, मनोहर सिंह, परमजीत सिंह, हरदीप कुमार, हैप्पी, विक्की भट्टी, गुरमुख सिंह हैप्पी, अच्छर राम, रोशन लाल, नरेश, सनी, दिलबाग सिंह, गोपाल, इन्द्रजीत कुमार, अजमेर सिंह इकोलाही, मेहर सिंह, बन्नी कपिल, जोगिन्दरपाल सिंह, गुरजीत सिंह चीमा, जोगिन्द्र शर्मा, यशपाल, दविन्दर कुमार, संजय वर्मा, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, जोरा सिंह, महिद्र सिंह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.