Move to Jagran APP

किसानों की मीटिग में धान की खरीद का उठाया मसला

बीकेयू (राजेवाल) की मीटिग दफतर मार्केट कमेटी में हुई। जिसमें धान की खरीद के मसले पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 07:12 AM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 07:12 AM (IST)
किसानों की मीटिग में धान की खरीद का उठाया मसला
किसानों की मीटिग में धान की खरीद का उठाया मसला

जेएनएन, समराला: बीकेयू (राजेवाल) की मीटिग दफ्तर मार्केट कमेटी में जिला प्रधान नरिदरजीत सिंह ईसडू के नेतृत्व मे हुई, जिसमे किसानी मसलों के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिलाप्रधान ने कहा कि खरीदे गए धानों की अदायगी आढ़तियों द्वारा तुरंत की जाए और मंडियों में हड़ताल के कारण किसानों को हुए नुकसान की अदायगी की जाए। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर ने पराली जलाने पर धारा 144 लगाई गई है, जिस पर समूह किसानों ने कहा कि सरकार ग्रीन ट्रिब्यूनल का फैसला लागू नहीं कर सकी, जिस कारण इस आदेश का कोई औचित्य नहीं है।

loksabha election banner

किसान नेता सुखविदर सिंह व चरन सिंह बमर ने कहा कि पराली को खेतों मे मिलाने के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल व 600 रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए और हर गांव में मशीनरी के प्रबंध किए जाए। नेताओं ने कहा कि दिन रात खेतों और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं द्वारा जहां फसलों का नुकसान किया जाता है। वहीं हर वर्ष इनके कारण हजारों हादसे हो रहे हैं। मीटिग के दौरान बहिलोलपुर रोड पर बंद हो रहे रास्ते व पुल बनाने के लिए सहमती जाए और प्रशासन को मांग की गई है कि इस रास्ते से करीब 40 से 50 गावों के किसानों द्वारा अपनी फसलें मंडी में लाई जाती है। इस सड़क पर तुरंत पुल बनाने की मंजूरी दी जाए। मीटिग मे अमरीक सिंह धालीवाल, सुखविदर सिंह, सर्वण सिंह, दलजीत सिंह, चरन सिंह बरमा, नंबरदार दिलबाग सिंह, सुखदेव सिंह मांगट, दर्शन सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह, शेर सिंह, अवतार सिंह धरखना, मुात्यार सिंह सरवरपुर, बलवंत सिंह राजेवाल, प्रगट सिंह कोट पनेच, जसविदर सिंह, बिट्टू कोट सेखों, अवतार सिंह, लमजीत सिंह बौंदली, हरजीत सिंह पवात, पिदर सिंह बरमा व हरमेल सिंह आदि हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.