Move to Jagran APP

लुधियाना में किसानों व आढ़तियों ने डीजल व पेट्रोल की कीमतों पर जताया रोष, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

किसान नेता सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल डीजल रसोई गैस व अन्य खाने-पीने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडरों के रेटों में बढ़ोत्तरी कर आम लोगों की जेबों पर डाका मारा है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 09 Jul 2021 10:48 AM (IST)Updated: Fri, 09 Jul 2021 10:48 AM (IST)
लुधियाना में किसानों व आढ़तियों ने डीजल व पेट्रोल की कीमतों पर जताया रोष, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
खन्ना में महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए किसान।

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब। संयुक्त किसान मोर्चो के आह्वान पर किसानों व आढ़तियों ने सड़कों पर अपने ट्रैक्टर व अन्य वाहन खड़ेकर केंद्र सरकार खिलाफ तेल कीमतों में की वृद्धि को ले कर रोष प्रदर्शन करते जमकर नारेबाजी की। किसान नेता सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व अन्य खाने-पीने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसानों को धान के लिए 8 घंटे बिजली नहीं मिल रही और दूसरी तरफ फसलों की सिंचाई के लिए महंगे डीजल ने उन पर फालतू आर्थिक बोझ डाल दिया है जिस कारण खेती घाटे वाला सौदा साबित हो रही है।

loksabha election banner

आढ़ती एसो. के प्रधान तेजिंदर सिंह कून्नर ने कहा कि केंद्र सरकार ने गैस सिलंडरों के रेटों में बढ़ोत्तरी कर आम लोगों की जेबों पर डाका मारा है जिस कारण आज प्रत्येक वर्ग मोदी सरकार खिलाफ सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन कर रहा है। किसानों और आढ़तियों ने मांग की कि सरकार जल्द पेट्रोलियम पदार्थों में की वृद्धि को वापस लें। इस मौके प्रधान सुखविंदर सिंह भट्टियां, आढ़ती एसो. के प्रधान तेजिंदर सिंह कून्नर, नंबरदार दर्शन सिंह, टहल सिंह औजला, जत्थे. मनमोहन सिंह खेड़ा, परमिंदर सिंह गिल, गुरनाम सिंह नागरा, अरविंदरपाल सिंह बिकी, नितिन जैन, मनी बराड़, करमजीत सिंह, मनजीत सिंह पवात, इन्द्रजीत सिंह सैणी, मनराज लुबाणगढ़, हरबंस सिंह, पाली मांगट, गुरजंट सिंह ग्रेवाल, निर्मल सिंह ग्रेवाल, स्रवण सिंह मांगट, करमजीत सिंह अढ्यिाना, अजमेर सिंह, गुरदीप सिंह गिल्ल, सुभाष नागपाल आदि भी मौजूद थे।

सेहत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

श्री माछीवाड़ा साहिब। माछीवाड़ा प्राथमिक सेहत केंद्र में तैनात कर्मचारियों द्वारा सरकार खिलाफ अपनी माँगों और 6वें पे-कमीशन के विरोध में रोष प्रदर्शन करते जमकर नारेबाजी की। इस रोष प्रदर्शन में मेडीकल, कलैरीकल, नरसिंग व अन्य सभी स्टाफ ने कलम छोड हड़ताल करते हाथों में तख्तियां पकड़ सरकार खिलाफ रोष प्रगट करते कहा कि सरकार की तरफ से छठे पे कमीशन में मुलाजिमों की वेतन को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। जिस कारण सभी में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दौरान सेहत कार्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर मरीजों का इलाज किया और सरकार उन को ओर आर्थिक सहायता देने की बजाय तनवाहों व भत्तों में कटौती कर दी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री ने चुनाव मनोरथ पत्र में जो मुलाजिमों से वायदे किए थे वह पूरे नहीं किए जिस कारण वह 8 व 9 जुलाई को कलम छोड हड़ताल कर रहे हैं। मुलाजिमों ने कहा कि यदि छठे पे कमीशन की तरुटियों दूर न की तो 29 जुलाई को पटियाला में महा रैली निकाली जायेगी जिस में बड़े स्तर पर मुलाजीम शामिल होंगे। इस मौके जरनैल सिंह, सतवंत सिंह, रामपाल सिंह, किरण बाला, कश्मीर सिंह, सुरिंदर कौर, मनमोहण सिंह, संदीप कुमार, राजपाल सिंह, गुरतेज सिंह, ग्यान सिंह, कुलवीर कौर, कुलदीप कौर, बवदीप कौर, अंमृत कौर, मनजीत कौर, सुरिंदर कौर भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.