Move to Jagran APP

60 स्कूलों के 8000 स्टूडेंट्स ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

दरेसी मैदान में 60 स्कूलों के आठ हजार छात्रों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ किया है। दो घंटे के इस आयोजन में बड़ी संख्या में नामधारी समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

By Edited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 08:51 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:11 AM (IST)
60 स्कूलों के 8000 स्टूडेंट्स ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
60 स्कूलों के 8000 स्टूडेंट्स ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

लुधियाना, जेएनएन: दरेसी मैदान में 60 स्कूलों के आठ हजार छात्रों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ किया है। इस कार्यक्रम के साक्षी महामंडलेश्वर व संतजन बने। कार्यक्रम के आयोजक श्री हिंदू न्यायपीठ व हिंदू सिख जागृति सेना थे। दो घंटे के इस आयोजन में बड़ी संख्या में नामधारी समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। विशेष मेहमान के तौर पर ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पहुंचे। हिंदू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को धर्म व संस्कारों से जोड़ने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। भजन गायक शिव भारद्वाज के सुर में सुर मिलाते हुए छात्रों, संतों व बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्यों ने माहौल को धार्मिक बना दिया।

prime article banner

इस दौरान स्वामी कृष्णानंद महाराज, स्वामी गुरु किरपा नंद, महामंडलेश्वर स्वामी दयानन्द सरस्वती, स्वामी सर्वानन्द ,स्वामी जगतराम, महंत सुरेश दुआ, महंत दिनेश पूरी, मां कालका रथ सेवक संघ गुरप्रीत सिंह, योगी भास्कर ने रामभक्त श्री हनुमान की भक्ति, प्रताप, महिमा से अवगत कराया। मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर वो सिर्फ श्री बाला जी की कृपा से हैं। इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, भावाधस नेता विजय दानव, पार्षद पति विपन विनायक, पार्षद पति रोहित सिक्का, पार्षद जग्गी, सेवादल से सुशील पराशर, लीना टपारिया, महिला मंडल प्रधान मनीषा कपूर, समाजसेवी संगीता भंडारी, बिट्टू गुम्बर, राजेश जैन बाबी, सुंदरदास धमीजा, कुमार संजीव, अंकित बत्रा आदि का सम्मान प्रवक्ता प्रवीण डंग व सदस्यों ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा सचिव कुलदीप जैन, अरविंदर चीनी, भूपिंदर बंगा, जगदीश रिंकू, अश्वनी कतियाल, जगदीश मानक, राजेश शर्मा, योगेश धीमान, विधान परिषद सदस्य प्रमोद सूद, सुमित जायसवाल, दीपक अवस्थी, भारत, अभिषेक धीमान, सचिन बजाज आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.