Move to Jagran APP

नए साल जश्‍न में रेव पार्टी की थी तैयारी, पहले ही ऐसे पड़ गया रंग में भंग

नए साल पर आयोजित होनेवाली रेव पार्टी के लिए लाया जा रहा सिंथेटिक ड्रग पकड़ा गया है। इसे उत्‍तर प्रदेश के नाेएडा से लाया जा रहा था। पुलिस इस ड्रग के साथ तीन युवकों को दबोचा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 31 Dec 2017 12:28 PM (IST)Updated: Sun, 31 Dec 2017 09:03 PM (IST)
नए साल जश्‍न में रेव पार्टी की थी तैयारी, पहले ही ऐसे पड़ गया रंग में भंग
नए साल जश्‍न में रेव पार्टी की थी तैयारी, पहले ही ऐसे पड़ गया रंग में भंग

जेएनएन, लुधियाना/मोहाली। पंजाब में नए साल पर रेव पार्टियों की तैयारी थी। इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं अौर उत्‍तर प्रदेश के नोएडा से आइस (सिंथेटिक ड्रग्स) लाया गया था। लेकिन, पार्टी से पहले ही रंग में भंग पड़ गया और इसके लेकर आए तीन तस्करों को लुधियाना और मोहाली की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दबोच लिया। उन्‍हें लुधियाना के साहनेवाल से गिरफ्तार किया गया।

loksabha election banner

10 करोड़ के सिंथेटिक ड्रग के साथ पकड़े गए गुरुग्राम व दिल्ली के तीन युवक

तीनों तस्कर दोस्त हैं और दिल्‍ली व हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वे ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए नशा तस्करी करते थे। आरोपियों में तरनदीप सिंह उर्फ बॉबी दिल्ली (कीर्तिनगर, मोहल्ला रमेशनगर) का रहने वाला है। राहुल भाटी और नीरज हरसाना हरियाणा के गुरुग्राम के गांव बंदवाड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई आइस की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 10 करोड़ रुपये है।

आरोपियों के खिलाफ मोहाली के फेज-4 स्थित एसटीएफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को मोहाली के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उनके कब्जे से एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: चाट वाले ने कम दी चटनी तो याद आए अंग्रेजी वाले मास्टरजी, जानें क्या है मामला

एसटीएफ इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नशे की एक बड़ी खेप लुधियाना की तरफ आ रही है। लुधियाना यूनिट की एसटीएफ टीम में शामिल एसआइ सुरिंदर सिंह, एएसआइ दीदार सिंह, एसआइ देवराज ने मोहाली एसटीएफ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। एसटीएफ मोहाली टीम ने लुधियाना यूनिट के साथ मिलकर एक संयुक्‍त ऑपरेशन चलाया।

उन्‍होंने बताया कि दिल्ली-साहनेवाल जीटी रोड पर गांव साहनी खुर्द (लुधियाना) के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान हरियाणा नंबर की एक कार आई तो उसे राेकर तलाशी ली गई। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो कार की सीट के नीचे काले रंग के लिफाफे में आइस बरामद हुई। इसके बाद कार में सवर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

---
जल्द अमीर बनने को शुरू किया था यह गोरखधंधा

पूछताछ में तीनों में पूरे राज का खुलासा किया। आरोपी राहुल गुरुग्रमा में ड्राइवर है, नीरज जिम ट्रेनर है और तरनजीत कारों की सेल-परचेज का काम करता है। उन्होंने बताया कि वे ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दिलशाद उर्फ समीर से नशा खरीदकर लाते हैं। वे ये सब जल्दी अमीर बनने बौर ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: सरबजीत के परिवार को भी पाक ने किया था जलील, पत्‍नी का सिंदूर व बिंदी भी हटवाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.