लुधियाना DMC अस्पताल के PRO का शव नहर से मिलने पर हड़कंप, कई दिन से चल रहे थे लापता

डीएमसी अस्पताल के पीआरओ का शव वीरवार को गांव भैरोवाल कलां के समीप नहर से बरामद हुआ है। माडल टाउन एक्सटेंशन निवासी 46 वर्षीय आयुष कई दिनों से लापता चल रहे थे। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।