Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में जमकर छलके जाम, नियमों की उड़ी धज्जियां; चारों ओर बिखरी नजर आईं शराब की बोतलें

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 05:30 AM (IST)

    पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ग्राउंड में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शराब पीने पर प्रतिबंध था लेकिन इसके बावजूद शराब का सेवन हुआ। कॉन्सर्ट के दौरान पहुंचे दर्शकों ने शराब का सेवन किया जिसकी पुष्टि ग्राउंड में जगह-जगह पड़ीं शराब की खाली बोतलों से होती है। खेल मैदान में गड्डे हो चुके हैं। खिलाड़ी छात्र कैसे प्रैक्टिस करेंगे। इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    Hero Image
    Punjab News: लुधियाना में आयोजित हुआ दिलजीत दोसांझ का आखिरी कॉन्सर्ट (फाइल फोटो)

    आशा मेहता, लुधियाना। कड़ाके की ठंड के बीच 31 दिसंबर को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ग्राउंड में हुए दिलजीत कॉन्सर्ट में भले ही शराब पीने पर प्रतिबंध था। इसके बावजूद भी शराब का उपयोग हुआ। ये हम नहीं बल्कि ग्राउंड में जगह-जगह पड़ीं शराब की खाली बोतले कह रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर जगहों पर महंगी शराब की बोतले थीं। पूरे ग्राउंड में करीब डेढ़ सौ के करीब खाली बोतलें मिलीं। हालांकि, ग्राउंड के एक हिस्से को साफ भी किया जा चुका था। शराब की खाली बोतलों से साफ जाहिर है कॉन्सर्ट के दौरान पहुंचे दर्शकों ने शराब का सेवन किया।

    40 हजार के आसपास दर्शक पहुंचे थे

    कॉन्सर्ट में 40 हजार के आसपास दर्शक पहुंचे थे। जिसमें ज्यादातर युवा थे। कॉन्सर्ट के दौरान पूरे कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी। जिस जगह पर कॉन्सर्ट था, वहां तो एंट्री व एग्जिट गेट से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी। इसके बाद भी शराब का धड़ल्ले से उपयोग हुआ। यही नहीं, भीड़ में कइयों के जूते तक खो गए। मैदान में अलग-अलग पैर के जूते भी पड़े हुए थे।

    पीयू का ग्राउंड भी हुआ खराब

    उधर, कॉन्सर्ट के बाद फुटबाल ग्राउंड पूरी तरह से खराब हो चुका है। ग्राउंड के एक बड़े हिस्से में बड़े वाहनों के चलते गड्ढे पड़ चुके हैं। फुटबाल ग्राउंड में प्रैक्टिस करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को परेशानी आ सकती है।

    हालांकि, ग्राउंड को पूरी तरह से खाली होने में तीन दिन का समय लग सकता है। यूनिवर्सिटी के एक कोच ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब ग्राउंड से पूरा सामान उठ जाएगा, तब असल तस्वीर सामने आएगी। इस कॉन्सर्ट के चलते पिछले एक सप्ताह से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे।

    ग्राउंड के साथ-साथ यहां लगे पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। पेड़ों की कांट छांट करने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से एसडीएम, वन विभाग को भी शिकायत दी जा चुकी है।

    ग्राउंड को साफ व खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया

    यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. निर्मल जोड़ा ने कहा कि कॉन्सर्ट को लेकर लगाए गए सेटअप को हटाने व ग्राउंड को खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। जिस स्थिति में ग्राउंड दिया गया था, उसी में वापस लिया जाएगा।

    यदि, कॉन्सर्ट की वजह से ग्राउंड को किसी तरह का नुकसान पहुंचा होगा तो आयोजकों से ठीक करवाया जाएगा। सिक्योरिटी के तौर पर तीन लाख रुपये की राशि ली गई है।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: 'हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने...' दिलजीत ने कॉन्सर्ट में मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

    दिलजीत कॉन्सर्ट में किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स गुम

    पीएयू के फुटबाल मैदान में 31 दिसंबर रात आयोजित हुए दिलजीत कॉन्सर्ट में कई दर्शकों के मोबाइल और पर्स गुम हो गए। जैसे ही प्रोग्राम खत्म हुआ थाना पीएयू में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जिन्होंने मोबाइल और पर्स गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई।

    लोगों का कहना था कि इतनी भारी सुरक्षा के बावजूद चोर भी अपना काम कर गए। वहीं पुलिस का कहना है कि कई लोगों के सुबह के समय मोबाइल स्टेज के पास ही मिल गए थे। थाना सराभा नगर एसएचओ राजिंदर सिंह का कहना है कि हमारे पास मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतें आई थीं।

    लोगों के मोबाइल भीड़ ज्यादा होने के कारण वहीं गिर गए थे। बुधवार सुबह स्टेज के पास से पुलिस टीम को पांच मोबाइल मिले, जोकि लोगों को सौंप दिए गए। वहीं, कुछ लोग तो अपनी कारें पार्किंग में खड़ी करके ही भूल गए और कार चोरी होने की शिकायत लेकर थाने में पहुंच गए। टीम ने पता किया तो वह कारें दूसरी पार्किंग में खड़ी मिलीं। मोबाइल चोरी होने वाली कोई बात सही नहीं है

    यह भी पढ़ें- लुधियाना में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ का आखिरी कॉन्सर्ट, दिलजीत दोसांझ के शो में जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी