Move to Jagran APP

Kangana Ranaut के खिलाफ पंजाब में मानहानि का केस, बुजुर्ग महिला महिंदर कौर पर की थी टिप्पणी

पंजाब में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है। यह केस बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने किया। कंगना रनोट ने किसान आंदोलन में शामिल होने को लेकर ट्वीट कर महिला के खिलाफ टिप्पणी की थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 01:14 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 02:38 PM (IST)
Kangana Ranaut के खिलाफ पंजाब में मानहानि का केस, बुजुर्ग महिला महिंदर कौर पर की थी टिप्पणी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की फाइल फोटो।

जेएनएन, बठिंडा। बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट कर विवादों में आई बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पर महिला ने कोर्ट में मानहानि का केस दायर कर दिया है। कंगना ने बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के बारे में ट्वीट कर टिप्पणी की थी कि ऐसी औरतें 100-100 रुपये लेकर प्रदर्शन करने आ जाती हैं। इसको लेकर देशभर में किसानों ने इसका विरोध किया था। इसके अलावा पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ भी इसको लेकर कंगना से भिड़ गए थे। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपशब्द भी कहे थे। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Bird flu in Haryana: हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, तीन पोल्ट्री फार्म के नमूने पाजीटिव

87 वर्षीय महिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने बताया कि कंगना ने उनकी पत्नी पर ऐसी टिप्पणी कर उनका अपमान किया है। उनको रिश्तेदारों के फोन आए हैं और उनकी मानहानि हुई है। उनके रिश्तेदारों ने उनको फोन करके कहा कि आपको पैसे लेकर जाने की क्या जरूरत थी। और तो और उनके दोहते ने भी उनको कहा नानी आपको पैसे नहीं लेने चाहिए थे जो भी आपको चाहिए था, वह हमसे ले लेती।

कंगना रनोट का ट्वीट, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

एडवोकेट रघुवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि महिंदर कौर की शिकायत पर बठिंडा की जेएमआइसी में कंगना के खिलाफ केस दायर किया गया है। इस केस पर सुनवाई 11 जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि कंगना के इस ट्वी्ट से उनकी सामाज में हानि हुई है। लोग अब यह सोचने लगे हैं कि वह तो सौ-सौ रुपये लेकर ही आज तक संघर्ष में जाती रही हैंं, इसलिए महिंदर कौर द्वारा 4 जनवरी को सीजेएम की अदालत में केस लगाया गया। इसके बाद यह केस सीजेएम ने जूूनियर मजिस्ट्रेट तनवी शर्मा की अदालत में ट्रांसफर किया है। अब इसकी पहली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।

कंगना के ट्वीट के बाद बठिंडा जिले के गांव जंडियां निवासी बुजुर्ग महिंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें महिला ने कंगना को कड़ा जवाब दिया। कहा कि उनके पास 13 एकड़ जमीन है। उन्हें 100 रुपये लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हां, अगर कोरोना के कारण कंगना के पास काम नहीं है तो उनके खेतों में अन्य मजदूरों के साथ काम कर सकती है।

यह भी पढ़ें: दूसरी पत्नी की फोटो भेज शौहर ने वाट्सएप पर दिया तलाक, हाई कोर्ट पहुंचा मलेरकोटला की महिला का मामला

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और महिंदर कौर। (फाइल फोटो)    

महिंदर कौर ने कहा कि उनकी उम्र 87 वर्ष है। वह आज भी खेती का काम करती हैं। महिला नेे कंगना को चेतावनी दी थी उन्हें ऐसा लिखने से पहले सोचना चाहिए था। यह टिप्पणी उन पर नहीं बल्कि पंजाब की महिलाओं पर की गई है, इसलिए कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में फिर खिला कमल, मेयर सहित तीनों पद भाजपा ने जीते

यह भी पढ़ें: Egg Price: लुढ़कने लगीं अंडे एवं चिकन की कीमतें, पंजाब में 4 दिन में 80 रुपये प्रति सैकड़ा की गिरावट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.