Move to Jagran APP

लुधियाना में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, उद्यमियों को बना रहे शिकार Ludhiana News

लुधियाना में उद्यमियों को ठगने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर के कई उद्यमी अब तक साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। पुलिस ठगी के आरोपितों को पकड़ने में नाकाम रही है।

By Sat PaulEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 12:00 PM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 10:20 AM (IST)
लुधियाना में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, उद्यमियों को बना रहे शिकार Ludhiana News
लुधियाना में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, उद्यमियों को बना रहे शिकार Ludhiana News

लुधियाना, [राजन कैंथ]। आम लोगों के बाद अब बड़े उद्यमी भी साइबर ठगों के निशाने पर हैंं। शहर के कई उद्यमी अब तक साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिनकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित उनकी पकड़ से दूर हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही पुलिस हाईटेक हो चुके साइबर ठगों से बहुत पिछड़ी हुई है। यही कारण है कि ऑनलाइन ठगी के असंख्य मामले दर्ज होनेे के बाद भी पुलिस आज तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

loksabha election banner

केस नंबर एक

वर्धमान मिल के वाइस प्रेसिडेंट राजेश चोपड़ा भी साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनके अकाउंट से 1.79 लाख रुपये की नगदी उड़ा ली गई। मामला तब सामने आया जब 26 अप्रैल को उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकलवाई, जिसमें पता चला कि उनके अकाउंट से होटल कंपनी ओयो के नोएडा ऑफिस के नाम पर 1.79 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। जब उन्होंने एचडीएफसी बैंक में जाकर पता किया तो वो डिटेल सही निकली।

केस नंबर दो

एवन साइकिल के चेयरमैन ओंकार सिंह पाहवा भी साइबर क्राइम का शिकार हुए। पाहवा के 61 लाख रुपये एसबीआइ खाते से लिंक थे। कुछ समय पहले आवेदन के बगैर ही उन्हें म्यूचुअल फंड को बैंक खाते का लिंक बदलने का पत्र मिला। उन्होंने तुरंत बैंक से उक्त प्रक्रिया को रोक दिया। बाद में फोन पर एसबीआइ का लिंक बदलने का मैसेज आया, उसे भी उन्होंनेे नेगेटिव कर दिया था। उसके बावजूद उनके खाते से 60.79 लाख रुपये निकल गए।

केस नंबर तीन

हीरो ग्रुप के साथ दक्षिण अफ्रीका भेजे गए साइकिल पाट्र्स के नाम पर 1.98 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। कंपनी की ओर से 2017-18 में छह कंटेनर भेजे गए थे। माल की पेमेंट डॉलर में होनी थी। ट्रेडर की ओर से दो कंटेनर की बिल ऑफ लेंडिंग नहीं भेजी गई, जिसके चलते खरीदार ने पोर्ट से मॉल ही नहीं लिया। मुंबई निवासी ट्रेडर ने गबन करने की नियत से उनके 1 करोड़ 98 लाख 36 हजार 956 रुपये की ठगी कर ली।

छह महीने में दर्जनों के अकाउंट से लाखों उड़ाए

6 फरवरी: गिल कॉलोनी-2 निवासी सरबजीत सिंह के अकाउंट से 99,770 रुपये उड़ाए।

6 फरवरी: एससीडी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर के 6.25 लाख रुपये उड़ाए।

14 फरवरी: जमालपुर कॉलोनी के रणजीत सिंह के अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ाए।

14 फरवरी: जमालपुर कॉलोनी निवासी इशांत कपूर से 10 हजार की ठगी हुई।

17 फरवरी: मुंडियां के राम नगर निवासी साहिल कुमार के अकाउंट से 60 हजार उड़ाए।

18 फरवरी: गांव लोहारा के पीपल चौक निवासी राम संजीवन के अकाउंट से दस हजार रुपये उड़ाए।

19 फरवरी: धर्मपुरा निवासी बिमला देवी के अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ाए।

19 फरवरी: जनकपुरी के गणेश नगर निवासी शाम सुंदर के अकाउंट में से 19 हजार उड़ाए।

21 फरवरी: जीएनई कॉलेज के प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह से 75 हजार की ठगी हुई।

16 मार्च: न्यू गुरु नानक नगर निवासी विवेक कुमार के अकाउंट से 25 हजार रुपये उड़ाए।

9 अप्रैल: गांव गोबिंदगढ़ निवासी सुद्धेश्वर चौधरी के अकाउंट से 35 हजार रुपये उड़ाए।

8 मई: सिविल अस्पताल चौकी प्रभारी धरमिंदर सिंह के अकाउंट से 9.20 लाख उड़ाए।

18 जून: प्रेम नगर निवासी राहुल कुमार के साथ 44 हजार की ठगी हुई।

26 जून: राहों रोड के विद्या विहार कॉलोनी निवासी सुरजीत सिंह के अकाउंट से 19 हजार उड़ाए।

15 जुलाई: सरदार नगर निवासी रेखा के अकाउंट से 84 हजार रुपये उड़ाए।

4 अगस्त: पुष्प विहार निवासी रुबिना अग्रवाल के अकाउंट से 57 हजार रुपये उड़ाए।

4 अगस्त: जीटीबी नगर निवासी प्रदीप गुप्ता अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ाए।

जांच में जुटी है साइबर सेल टीम: सीपी

सीपी डॉ. सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि साइबर सेल टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। कुछ एक मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है। अन्य मामलों को भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.