Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज इन 141 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन, यहां ले पूरी जानकारी

लुधियाना में सेहत विभाग की ओर से शनिवार को 141 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन के कैंप लगाएं जाएंगे। यहां लोग दोनों डोज लगवा सकते हैं। सिटी में 37 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। देहात में भी कई जगहों पर वैक्सीन लगेगी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 07:02 AM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 07:02 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज इन 141 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन, यहां ले पूरी जानकारी
लुधियाना में आज 141 जगहों पर वैक्सीन कैंप लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में सेहत विभाग की ओर से शनिवार को 141 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन के कैंप लगाएं जाएंगे। यहां लोग दोनों डोज लगवा सकते हैं। सिटी में 37 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इनमें आंबेडकर भवन जालंधर बाइपास, आजाद फैशन फैक्ट्री पीरू बंदा, एसआइ माडल अस्पताल, पीएयू (कर्मचारियों के लिए), गुरूद्वारा सिंह सभा किला मोहल्ला, आशा आइएनसी फैक्ट्री आंनद विहार, गुरूद्वारा सिंह सभा भारती कालोनी, यूसीएचसी सुभाष नगर, एबी टेक्सटाइल्स गीता नगर ताजपुर रोड, केडी स्कूल कैलाश नगर रोड अमृत नगर, चंद्र लोक कालोनी राहो रोड, मोहम्मद इरशाद रेजीडेंस माधोपुरी गली नंबर चार, ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी, मोती नगर नजदीक सेठी स्वीटस हाल, न्यू मोती नगर, विश्वकर्मा कालोनी गली नंबर आठ, आंबेदकर धर्मशाला गली नंबर पांच आंबेडकर नगर, बाबा श्रीचंद स्कूल किदवई नगर, यूसीएचसी सिविल सर्जन कांपलेक्स, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, आइपीएस संधू नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवाननगर, विराट पब्लिक सकूल तैंतीस फुटा रोड ग्यासपुरा, जीएस मेमोरियल स्कूल गुरू नानक नगर ग्यासपुरा, गुरूनानक सेवक सभा लेबर कालोनी गिल रोड, रामगढ़िया एलीमेंटरी स्कूल मुरादपुरा, अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी बरोटा रोड शिमलापुरी, आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, नौहरिया मल जैन स्कूल भारत नगर, मनजीत नगर धर्मशाला अब्दुलापुर बस्ती, यूपीएचसी दुगरी, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत में वैक्सीनेशन होगी।

loksabha election banner

देहात में यहां लगेगी वैक्सीन

जगराओं ब्लाक में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज, खन्ना ब्लाक में सिविल अस्पताल, लेडी अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी, राम शरणम आश्रम, समराला ब्लाक में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल, गुरू गोबिंद सिंह गुरुद्वारा चंडीगढ़ रोड, रायकोट ब्लाक में राधा स्वामी सत्संग घर व जैन लैबोरटरी, डेहलो में गुरूद्वारा सोमासर साहिब टिब्बा व हेल्थ वेलनेस सेंटर बांगड़, पायल ब्लाक में सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, सीडी दोराहा, हठूर ब्लाक में चक्कर, ढोलन, मीरपुर हंस, काउंके कलां, डांगिया, डल्लां, कोठे पौना, गुड़े, मल्लाह में वैक्सीनेशन होगी। जबकि सुधार ब्लाक में आरएसएसबी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी कलसां, एचडब्ल्यूसी ददांहूर, एचडब्ल्यूसी गोबिंदगढ़, पीएचसी लोहटबद्दी, एचडब्ल्यूसी जोहलां में वैक्सीन लगेगी। वहीं कूमकलां ब्लाक में कूमकलां, लातो दाना, मेहलो, बलिएवाल, जुगिया बेगा, गार्डेन सिटी, भामियां कलां, सीरा, रेड रोज स्कूल, वर्धमान नगर, लाडोवाल, गगनदीप कालोनी, सन्यास नगर, बग्गा खुर्द, पक्खोवाल ब्लाक में सीएचसी पक्खोवाल, एसकेएस नगर फुल्लांवाल, पीएचसी मंसूरा, गांव धूरकोट, गांव गुज्जरवाल, गांव आस्सी कलां, गांव राजगढ़, हरगोबिंद स्कूल ठकरवाल, गांव जरटोली, डेरा ब्यास गिल, नागरा, ओटालां, दिवाला, सलौदी, रामगढ़, गलवड्डी, रोहनो कलां, दादा मोटर्स मेहंदीपुर, जर्ग, सीएचसी सिधवां बेट, एचडब्ल्यूसी शेरपुर कलां, एचडब्ल्यूसी भुंदड़ी, गुरुद्वारा साहिब राउवाल, एचडब्ल्यूसी गिदड़विंडी, एचडब्ल्यूसी बाजुराग, एचडब्ल्यूसी सिधवां कलां, पीएचसी हंबड़ा, गुरुद्वारा साहिब तलवंडी खुर्द, एचडब्ल्यूसी कन्निया हुसैनी, बहादुरके, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, गुरुद्वारा साहिब अकुवाल, एचडब्ल्यूसी लीला मेघ सिंह, शहीदी यादगार आलीवाल, एचडब्ल्यूसी बेर कलां, एचडब्ल्यूसी पंधेड़ खेरी, एचडब्ल्यूसी टिंबरवाल, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी भिक्खी, एचडब्ल्यूसी खुहली खुर्द, एचडब्ल्यूसी सेखां, एचडब्ल्यूसी बाबरपुर, एचडब्ल्यूसी सिहा दौद, सीएचसी मलौद में वैक्सीनेशन होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.