लुधियाना, जेएनएन। Coronavirus Vaccination in Ludhiana : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शनिवार सुबह 11:30 बजे शुरु हो गई। इस दौरान डीएमसी हार्ट सेंटर के डा. विश्व मोहन लुधियाना में सबसे पहले वैक्सीन लगवाने वाले डॉक्टर बने। इस दौरान डीएमसी के हार्ट विशेषज्ञ डा. जीएस वंडर को भी वैक्सीन लगाई गई। अस्पताल के हीरो हार्ट सेंटर में सभी डॉक्टर्स वैक्सीनेशन के लिए बारी-बारी पहुंच रहे हैं।
डीएमसी अस्पताल के हीरो हार्ट सेंटर मैं अपनी बारी का इंतजार करते डॉक्टर्स।
खन्ना में रिटायर्ड एसएमओ को लगा पहला टीका
इसी तरह खन्ना सिविल अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे कोरोना वैक्सिनेशन अभियान शुरू किया है। रिटायर्ड एसएमओ डा. राजिंदर गुलाटी ने दोपहर 12.18 बजे सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। बता दें कि डा. गुलाटी ने कोरोना काल के दौरान खन्ना सिविल अस्पताल में सेवाएं दी थी और 31 दिसंबर को रिटायर हुए थे।
खन्ना सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान डा. राजिंदर गुलाटी।
लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ जयराज पांडियन ने सबसे पहले कोरोना वेक्सीन लगवाई। उन्होंने दोपहर 12.30 पर वेक्सीनेशन करवाई।
जगराओं में एसएमओ डा. प्रदीप कुमार को लगी पहली कोरोना वैक्सनी
लुधियाना। जगराओं में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत शनिवार दोपहर से हो गई। जगराओं के सिविल अस्पताल में यह टीकाकरण किया गया और एसएमओ डा. प्रदीप कुमार मोहिंद्रा ने पहली कोरोना वैक्सनी लगाई। वहीं अब तक सिविल अस्पताल में अब तक 22 डाक्टर्स कोरोना वैक्सीन लगा चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।
जगराओं सिविल अस्पताल में एसएमओ डा. प्रदीप कुमार मोहिंद्रा कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए।
सिविल अस्पताल में देरी से शुरु हुआ वैक्सीनेशन अभियान
वहीं दूसरी ओर सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन डेढ़ घंटे देरी से दोपहर 01:00 बजे शुरु हुई। डा. हरप्रीत बैंस को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, डीसी वरिंदर शर्मा पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल व विधायक संजय तलवाड़ भी मौजूद रहे।
डीएमसी के हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर जीएस वंडर कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप