Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज 230 जगहों पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप, यहां देखें सभी सेंटरों की लिस्ट

लुधियाना में आज 230 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। जिले में अब तक 2255720 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 943231 लोगों को दोनों डोज लग गई है। 190 कैंपों में कोविशील्ड और 41 कैंपों में कोवैक्सीन की दोनों डोज लगेगी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Tue, 12 Oct 2021 07:39 AM (IST)Updated: Tue, 12 Oct 2021 07:39 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज 230 जगहों पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप, यहां देखें सभी सेंटरों की लिस्ट
लुधियाना में आज 230 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में सोमवार को 235 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं गए। इनमें से 217 कैंप कोविशील्ड वैक्सीनेशन और 12 कैंप कोवैक्सीन के रहे। इस दौरान 18,756 लोगों को पहली डोज लगाई गई, जबकि 10,754 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिले में अब तक 22,55,720 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 9,43,231 लोगों को दोनों डोज लग गई है। वहीं मंगलवार को भी जिले में 231 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसमें 190 कैंपों में कोविशील्ड और 41 कैंपों में कोवैक्सीन की दोनों डोज लगेगी।

loksabha election banner

सिटी में यहां लगेगी कोविशील्ड

सिटी में कोविशील्ड वैक्सीन दुर्गेश्वरी पब्लिक स्कूल अशोक नगर, छन्नदिका सिद्ध मंदिर जस्सियां रोड, नागेश फैक्ट्री जालंधर बाईपास, गीता माता मंदिर दरेसी ग्राउंड, बाबा दा ढाबा आजाद नगर, नैंसी एम्ब्राइडरी गुरप्रीत नगर काली सड़क, यूसीएचसी सुभाष नगर, करमसर कालोनी नवल जैन, पीएस सुभाष नगर हास्पिटल, ओरिएंट स्कूल, दर्शन धाम न्यू शक्ति नगर, भाई मोहकम सिंह स्कूल, गुरुद्वारा साहिब कंपनी बाग, गुरुद्वारा साहिब न्यू मोती नगर, न्यू मोती नगर डिस्पेंसरी, न्यू मोती नगर शिव मंदिर के पास, ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल मोती नगर, विश्वनाथ मंदिर मैट्रो रोड, शहीद पार्क किदवई नगर, मैरिटोरियस स्कूल, आईपीएस संधू नगर, जगत नगर डिस्पेंसरी, यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स, काली माता मंदिर, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल लेबर कालोनी, जीएडी माडल ग्राम, यूपीएचसी दुगरी, दमदमा साहिब गुरुद्वारा, आरसी माडल ग्राम, सनातन मंदिर, यूपीएचसी अब्दुल्लापुर बस्ती, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सुनेत, लोधी क्लब, पीएयू कैंपस व इएसआई अस्पताल में लगेगी।

देहात में यहां लगेगी कोविशील्ड

सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स एंड ब्वायज जगराओं, एमसीएच सिविल अस्पताल खन्ना, वार्ड नंबर 5 खन्ना, मंजा मार्केट खन्ना, आनंद नगर खन्ना, केशव भवन नाभा कालोनी खन्ना, एसडीएच समराला, गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल समराला, गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा समराला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा समराला, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह रायकोट, एसडीएच रायकोट, आहूजा फैक्ट्री भट्टियां माछीवाड़ा, मालवा चौक तखरान माछीवाड़ा, जीपीएस चक लोहाट, जीपीएस रहीमाबाद खुर्द, जीपीएस लक्खोवाल खुर्द, जीपीएस शताबगढ़, जीपीएस भारथला, जीपीएस हरियन, जीपीएस उरना, जीपीएस सिहाला, जीपीएस तखरान, एचडब्ल्यूसी भुटारी, एचडब्ल्यूसी भट्टा, एचडब्ल्यूसी जरखड़, पीएचसी घवद्दी, एचडब्ल्यूसी किलारायपुर, एचडब्ल्यूसी रुड़का, एचडब्ल्यूसी पोहिर, सीएचसी डेहलों, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगर, एचडब्ल्यूसी जस्सड़, एचडब्ल्यूसी खेरा, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, दोराहा सीडी, एचडब्ल्यूसी धमोट, अफजुलपुर, एचडब्ल्यूसी घुडाणी कलां, एचडब्ल्यूसी जयपुरा, एचडब्ल्यूसी मकसूदड़ा, एचडब्ल्यूसी बोवानी, एचडब्ल्यूसी बिलासपुर, एचडब्ल्यूसी घोलोटी, एचडब्ल्यूसी जरगड़ी, एचडब्ल्यूसी राजगढ़, एचडब्ल्यूसीकठाड़ी, एचडब्ल्यूसी सिहोड़ा, एचडब्ल्यूसी् कद्दों, एचडब्ल्यूसी शाहपुर, एचडब्ल्यूसी अराइचन, एचडब्ल्यूसी दाउमजर, चीमा, बीड गगड़ा, लक्खा, मल्लाह, हठूर, चक्कर, कोठे खंजूरा, काउंके कलां, डांगियन में वैक्सीनेशन होगी। जबकि  सिधवाबेट में जीपीएस सिधवबोट साफीपुरा रोड, एचडब्ल्यूसी जंडी, एचडब्ल्यूसी लीला मेघ ङ्क्षसह, एचडब्ल्यूसी बिरक, एचडब्ल्यूसी बुजुर्ग, बीपीओ मोकरिमा, पीएचसी पुडैण, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी सवददी कलां, एचडब्ल्यूसी बेरकलां, एचडब्ल्यूसी पंधेर खेरी, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी भिखी में वैक्सीनेशन होगी। जबकि साहनेवाल में गुरूद्वारा आलमगीर साहिब, पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, गांव बुर्ज लितान, गांव बल्लोवाल, गांव फल्लेवाल, गांव घुंघराना, गांव पमाल, गांव बरूंदी व गांव फूल्लांवाल में वैक्सीन लगेगी।सुधार में एचडब्ल्यूसी दाखा, एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी सहोली, एचडब्ल्यूसी टूसा, कूमकलां में सीएचसी कूमकलां, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, एचडब्ल्यूसी चौंता, एचडब्ल्यूसी कादियां कलां, एचडब्ल्यूसी बूथगढ़, एचडब्ल्यूसी सीड़ा, एचडब्ल्यूसी ख्वाजके, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी इसेवाल, एचडब्ल्यूसी खेहरा बेट, एचडब्ल्यूसी नूरपुर बेट, पीएचसी लाडोवाल, एचडब्ल्यूसी जस्सियां, एचडब्ल्यूसी नूरवाला, एचडब्ल्यूसी बगिया खुर्द व भटिटयां बेट में वैक्सीनेशन होगी।

जिले में इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

दुर्गेश्वरी पब्लिक स्कूल अशोक नगर, चंद्रिका सिद्ध मंदिर जस्सियां रोड, नागेश फैक्ट्री जालंधर बाइपास, गीता माता मंदिर दरेसी ग्राउंड, बाबा दा डाबा 103 आजाद नगर, मिनी ङ्क्षकग फैक्ट्री बहादुरके रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, कर्मसर कालोनी नवल जैन, पीएस सुभाष अस्पताल, ओरिएंट स्कूल गली नंबर छह एमएनपी, दर्शन शाम न्यू शक्ति नगर, भाई मोहकम ङ्क्षसह स्कूल जीएडी स्कूल, गुरूद्वारा साहिब कंपनी बाग, विश्वनाथ मंदिर मैट्रोरोड, पब्लिक सेवा केंद्र प्रेम नगर ग्यासपुरा, यूसीएचसी ग्यासपुरा, न्यू रामनगर, नजदीक टी आर गुप्ता, यूपीएचसी जनतानगर, यूसीएचसी जवददी, सिविल अस्पताल समराला, सीएचसी डेहलो, गांव ताजपुर, गांव गौंसगढ़, किरपालआश्रम भामियां कलां, सीएचसी सुधार, सब सेंटर ठक्करवाल, रूपालो, मेहदूदां, ओटाला, जरग, इकलोहा, मानपुर, भटला, पीएचसी सवददी कलां, सीएचसी मलौद व पीएचसी सिहार में वैक्सीनेशन होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.